Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSiwan Municipal Council Initiates Revenue Generation for 2025-26

बस स्टैंड की बंदोबस्ती में 40 फीसदी राशि बढ़ाने पर मांगा जायेगा मार्गदर्शन

सीवान नगर परिषद ने नए साल में हाट-बाजार और स्टैंडों से आय बढ़ाने की योजना बनाई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मजहरुलहक और सिसवन ढाला बस पड़ाव सहित 6 सैरातों की बंदोबस्ती के लिए बैठक हुई। आवेदन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 23 Feb 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
बस स्टैंड की बंदोबस्ती में 40 फीसदी राशि बढ़ाने पर मांगा जायेगा मार्गदर्शन

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। नए साल में नगर परिषद सीवान के हाट-बाजार व स्टैंडों से नगर परिषद की आय बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी गयी है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मजहरुलहक बस स्टैंड बस पड़ाव, सिसवन ढाला बस पड़ाव समेत 6 सैरातों की बंदोबस्ती के लिए बोर्ड की साधारण बैठक शनिवार को हुई। बस स्टैंड की बंदोबस्ती के लिए विभिन्न वाहनों की वसूली के लिए 40 फीसदी राशि बढ़ाए जाने के संदर्भ में प्राप्त आवेदन पर चर्चा हुई। तय हुआ कि इस संदर्भ में कार्रवाई के लिए नप विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त करेगा। वहीं बैलहट्टा पोखरा परिसर में नप द्वारा बनाए गए पार्किंग जोन की बंदोबस्ती करने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि मुख्य रूप से नगर परिषद क्षेत्र के मजहरुलहक बस पड़ाव व सिसवन ढाला पर भागड़ की जमीन पर स्थित बस पड़ाव की नीलामी बंदोबस्ती की सुरक्षित जमा राशि वित्तीय वर्ष 2025 -26 के लिए दो करोड़ 30 लाख एक हजार रुपए निर्धारित है। वहीं जमानत की राशि 23 लाख 100 रुपए सिर्फ है। इस क्रम में बताया गया कि मजहरुलहक बस पड़ाव व सिसवन ढाला पर भागड़ की जमीन पर स्थित बस पड़ाव की बंदोबस्ती गत वित्तीय वर्ष में दो करोड़ 30 लाख एक हजार रुपये में की गई थी, जबकि बंदोबस्ती के लिए दो करोड़ तीस लाख 45 हजार पर बोली खत्म हुई थी। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2025-26 के बजट व मजहरुलहक बस स्टैंड समेत अन्य सैरातों की बंदोबस्ती खुले डाक से 4 मार्च को 11 बजे दिन से होगी। निर्धारित तिथि को डाक नहीं होने की स्थिति में अगली तिथि 5 व 6 मार्च को निर्धारित की गई है। बंदोबस्ती डाक में शामिल होने से पूर्व नगर परिषद में जमानत राशि जमा करनी होगी। मजहरुलहक बस पड़ाव व सिसवन ढाला बस पड़ाव का डाक समाप्त होने के बाद बंदोबस्ती की संपूर्ण राशि की 50 प्रतिशत राशि जमा करनी होगी। ईओ ने बताया कि पांच दिनों के अंदर शेष 50 प्रतिशत की राशि जमा करनी होगी। अन्य डाक की राशि डाक समाप्त होने के तुरंत बाद जमा करना होगा। इस अवधि में राशि जमा नहीं करने पर डाक रद्द करते हुए जमानत की राशि जब्त कर ली जाएगी। बोर्ड की साधारण बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद की मुख्य पार्षद सेम्पी देवी ने की। साधारण बैठक में सिर्फ पंद्रह वार्ड पार्षद समेत नप कर्मी ही उपस्थित थे। तीन मार्च तक नाजिर के पास जमा किया जायेगा आवेदन नगर परिषद सीवान के वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मजहरुलहक बस स्टैंड बस पड़ाव, सिसवन ढाला बस पड़ाव समेत 6 सैरातों की बंदोबस्ती होनी है। बंदोबस्ती डाक सशक्त स्थायी समिति व निविदा समिति के समक्ष की जायेगी। डाक में शामिल होने वाले इच्छुक लोग 28 फरवरी तक आवेदन पत्र नगर परिषद के नाजिर से पांच सौ रुपये नगद जमा कर कार्यालय अवधि में प्राप्त कर सकेंगे। तीन मार्च तक आवेदन पत्र नाजिर के पास जमा किया जा सकेगा। संवेदक द्वारा कार्य बीच में सरेंडर करने पर डाक की राशि वापस नहीं की जायेगी। इस संदर्भ में संवेदक का कोई दावा भी मान्य नहीं होगा। डाक के प्रत्येक चरण में अधिकतम बोली एक लाख रुपये से अधिक की नहीं होगी। बंदोबस्तधारी को बंदोबस्ती के बाद अधिकतम बोली का पांच प्रतिशत निबंधन शुल्क व पांच प्रतिशत का स्टांप शुल्क कुल दस प्रतिशत राशि जमा कर एकरारनामा निष्पादन करना अनिवार्य होगा। सार्वजनिक शौचालयों की बंदोबस्ती डाक में महादलित समुदाय के लोग ही भाग ले सकेंगे। नगर परिषद के इन सैरातों की भी होगी बंदोबस्ती शहर के श्रद्धानंद बाजार की बंदोबस्ती के लिए सुरक्षित जमा राशि 4 लाख 74 हजार 513 रुपये व जमानत की राशि 47 हजार 451 रुपए है। शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित राजेंद्र उद्यान व कैफे एरिया की बंदोबस्ती के लिए सुरक्षित जमा राशि दस लाख व जमानत की राशि एक लाख रुपए है। नगर परिषद क्षेत्र के रिक्शा, साइकिल व टेम्पो सैरातों की बंदोबस्ती के लिए सुरक्षित जमा राशि 3 लाख 68 हजार 500 रुपए व जमानत राशि एक लाख 46 हजार 970 रुपये है। शहर में नगर परिषद द्वारा संचालित शौचालयों की बंदोबस्ती के लिए सुरक्षित जमा राशि एक लाख रुपए व जमानत की राशि दस हजार रुपये है। तेलहटा बाजार में नगर परिषद सीवान द्वारा संचालित मिट हाउस व सुता पट्टी अस्थाई गुमटी की बंदोबस्ती की जानी है। इनके लिए सुरक्षित जमा राशि 25 हजार रुपए व ढाई हजार रुपए जमानत की राशि है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें