Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsSarpanch Attacks School Bus Under Alcohol Influence in Babhanuwara Village

हरदोबारा पंचायत के सरपंच नशे में गिरफ्तार

बड़हरिया के बाभनवारा गांव में सरपंच विनोद कुमार ने शराब के नशे में बच्चों से भरी बस पर हमला कर दिया। घटना के समय बच्चों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है और स्कूल के निर्देशक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 23 April 2025 03:03 PM
share Share
Follow Us on
 हरदोबारा पंचायत के सरपंच नशे में गिरफ्तार

बड़हरिया। थाना क्षेत्र के बाभनवारा गांव में हरदोबारा पंचायत के सरपंच विनोद कुमार शराब के नशे में बचों से भरी बस पर हमला कर दिया। बच्चे के बीच चीख - पुकार मच गई। मामला मंगलवार की सुबह की है। चालक के साथ मारपीट की गई। घटना से बच्चे में चीख - पुकार मच गई। हालांकि ग्रामीणों ने सरपंच को सड़क से हटाने के प्रयास कर रहे थे लेकिन सरपंच बीच रास्ते से हटने का नाम नहीं ले रहे थे। इसकी सूचना पाकर थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा के दिशा निर्देश पर पुलिस ने सरपंच को गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष रूपेश वर्मा ने बताया कि स्कूल के निर्देशक अली आजम ने थाने में आवेदन दिया है। इस आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जारही है। बता दें कि इस घटना के पहले भी सरपंच कई बार शराब के नशे में पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें