Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsRobbery of 60 000 Rupees from ASHA Worker in Broad Haria Investigation Launched

आशा कर्मी से मार पीटकर कर 60 हजार रुपए छीने

बड़हरिया में एक आशा कर्मी सुनीता देवी से 60 हजार रुपए की लूट की गई। वह एसबीआई से पैसे निकालकर अपने घर जा रही थी, तभी घात लगाए चोरों ने उसके सिर पर हमला कर दिया और पैसे सहित अन्य जरूरी कागजात लेकर भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 28 Jan 2025 01:48 PM
share Share
Follow Us on
आशा कर्मी से मार पीटकर कर  60 हजार रुपए छीने

बड़हरिया, एक संवाददाता । थाना क्षेत्र के बड़हरिया - सीवान मुख्यमार्ग पर स्टेट बैंक आफ इंडिया से रुपए निकाल कर अपने घर जा रही एक आशा कर्मी से झोला में रखे 60 हजार रुपए उड़ा लिए गए। घटना लगभग तीन बजे की है। बेहोश पड़ी घायल आशा के परिजनों ने आकर उसको इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया गया। बता दें कि थाना क्षेत्र के पडरौना गांव के राजकिशोर सिंह के पत्नी सुनीता देवी जो स्थानीय पीएससी में आशा पद पर कार्यरत है। वह अपने अकाउंट से शुक्रवार को बड़हरिया - तरवारा रोड स्थित एसबीआई से 60 हजार रुपए निकालकर झोला में रखकर बड़हरिया ब्लॉक के रास्ते अपने घर जा रही थी। जैसे ही वह ब्लॉक के रास्ते जब मनरेगा कार्यालय के आगे बड़हरिया- सीवान मुख्यमार्ग के कृषि भवन के सामने पहुंची थी कि पीछे से घात लगाए उच्चकों ने उसके सिर पर हमला कर दिया। महिला बेहोश होकर गिर गई , तब चोरों ने उसके झोला में रखा हुआ साठ हजार रुपया, आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासबुक, सहित अन्य जरूरियात कागजात को लेकर भाग गए। आसपास के लोगों ने बताया कि वहां मौजूद लोगों ने बताया कि वह पैसा लेकर बोलोरो से सीवान की तरफ जाते हुए नजर आए। पीड़ित महिला आशा सुनीता कुमारी का कहना है कि पीछे से किस तरह हमला किया गया, इसकी जानकारी उसे नहीं हुई। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में किसी ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलते ही बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आगे की करवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें