नगर पंचायत मुख्यालय के बाद भी नहीं है फायर ब्रिगेड की गाड़ी
बड़हरिया में बढ़ते तापमान और तेज पछिया हवा के कारण आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं। दमकल सेवा की कमी के कारण आग बुझाने में कठिनाई हो रही है, जिससे कई घर और संपत्ति जल चुके हैं। स्थानीय नेता जिला प्रशासन...

बड़हरिया, एक संवाददाता। आए दिन तापमान बढ़ने से आम जन परेशान है। पछिया की तेज हवा से लगातार वातावरण का तापमान बढ़ रहा है। इसमें अगलगी आम बात बन गई है। भीषण आग लगने से जन जीवन तबाह है। बड़हरिया विधान सभा और नगर पंचायत के मुख्यालय है, इसके साथ साथ जिला का सबसे बड़ा ब्लॉक होने के कारण प्रखंड मुख्यालय में दमकल की सुविधा नहीं है। तेज हवा और लू से आगलगी की घटना बढ़ गई है। जब आग लगता है तो इसकी सूचना दमकल को दिया जाता है दमकल को पहुंचते पहुंचते आग सभी समान को जलाकर राख कर देता है। पूर्व जीप सदस्य जुल्फेकार अहमद मिट्ठू बाबू, रिंकू तिवारी पूर्व उपप्रमुख फहीम आलम, बीडीसी फहीम आलम, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, उप मुखिया सुजीत साह, सीताराम पासवान, पूर्व मुखिया रामबालक सिंह, सुनील चंद्रवंशी, एकरामुल हक सिद्दीकी, राजकिशोर साह सहित अन्य लोगों ने जिला प्रशासन से प्रखंड मुख्यालय में दमकल मुहैया कराने की मांग की। कई बार दमकल के मांग के बाद भी मुख्यालय में दमकल को उपलब्ध नहीं हो सका है। बता दें कि अगलगी के घटना में सुंदरी में अगलगी में एक दर्जन मवेशी सहित दर्जनों घर सहित 30 लाख का सामान जल चुका है। भामोपाली में दुकान में आग लगने से झुलसने से दुकानदार की मौत हो चुकी है। इसके अलावा भादाय, सदरपुर, ज्ञानी मोड कपड़ा की दुकान में लाखों की संपति जल चुका है। केनरा बैंक के सामने शिवम् प्रेस में आगलगी की घटना में दस लाख का संपति जल चुका है।गंडक कालोनी में आग लगने से कीमती लकड़ी। मनसा हाता गांव में आग लगने से बाइक, साइकिल सहित लाखों रुपया का समान जल चुका है इसके अलावा प्रखंड में दर्जनों आगलगी की घटना हो चुकी है। इधर कामरेड कमालुद्दीन अहमद, मिठू बाबू, रिंकू तिवारी का कहना है कि अगर मुख्यालय में अगर दमकल रहता तो समय से घटना स्थल पर पहुंचने से अगलगी पर आसानी से काबू पाया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।