Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPolice Seek Arrest of Fugitive Suspects in Double Murder Case in Siwan

दोहरे हत्याकांड के आरोपितों को गिरफ्तार करने में जुटी है पुलिस

सीवान के मखदुम सराय लहेरा टोली में 14 दिसंबर को हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया, लेकिन मुख्य आरोपित अभी भी फरार हैं। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 24 Feb 2025 02:37 PM
share Share
Follow Us on
दोहरे हत्याकांड के आरोपितों को गिरफ्तार करने में जुटी है पुलिस

सीवान, निज प्रतिनिधि। सराय थाना क्षेत्र के मखदुम सराय लहेरा टोली में 14 दिसंबर को हुए दोहरे हत्याकांड में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस इधर-उधर भटक रही है। बताया जाता है कि आरोपितों की गिरफ्तारी में देर होने पर पुलिस अब कोर्ट के सहारे आगे की कार्रवाई करने में जुटी है। सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। गौरतलब है कि मखदुम सराय लहेरा टोली स्थित सब्जी व्यवसायी अनवर अली के घर के एक कमरे में 14 दिसंबर की रात पीट-पीटकर पुरानी किला पोखरा निवासी इमामुद्दीन उर्फ फकीर व मुजफ्फरपुर जिले के बेला थाना क्षेत्र के बेला छपरा निवासी मो. सैयद अली की हत्या कर दी गयी थी। बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंची थी। पुलिस को शव के पास से एक पिस्टल व गोली भी मिली थी। इस मामले में फकीरा की पत्नी शबनम आरा, सराय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार व सब्जी व्यवसायी अनवर अली की ओर से कुल तीन एफआईआर दर्ज किए गए हैं। घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मकान मालिक अनवर अली, अली हैदर, सद्दाम हुसैन, मो. निजामुद्दीन व राज सहित कुल पांच लोगों के गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन इसके बाद अबतक किसी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थानाध्यक्ष ने धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस कांड के एक आरोपित की मौत हो चुकी है। जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए प्रयास की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें