Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPathology Department Shutdown at Maharajganj Hospital Due to Technician s Leave

अनुमंडलीय अस्पताल में पैथोलॉजी बंद, मरीजों की बढ़ी परेशानी

महाराजगंज के अनुमंडलीय अस्पताल का पैथोलॉजी विभाग लैब टेक्नीशियन की छुट्टी के कारण बंद है। इससे मरीजों को जांच कराने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, विशेषकर गरीब तबके के लोगों के लिए यह आर्थिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 24 Feb 2025 02:38 PM
share Share
Follow Us on
अनुमंडलीय अस्पताल में पैथोलॉजी बंद, मरीजों की बढ़ी परेशानी

महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के अनुमंडलीय अस्पताल का पैथोलॉजी बंद है। इतने बड़े अनुमंडलीय अस्पताल के पैथोलॉजी में एक लैब टेक्नीशियन है। उनके छुट्टी पर चले जाने बाद से पैथोलॉजी विभाग बंद है। पिछले कई दिनों से ओपीडी में आ रहे मरीजों की जांच नहीं हो रही है। जिसके चलते निजी जांच घरों की चांदी है। अनुमंडलीय अस्पताल में अपना स्वास्थ्य जांच कराने आने वाले मरीजों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जांच बंद होने से खासकर गरीब तबके के लोगों के लिए पैथोलॉजी जांच कराने पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठानी पड़ रही है। मिली जानकारी के अनुसार लैब टेक्नीशियन पिछले पांच दिनों से छुट्टी पर हैं। जिसके चलते अनुमंडलीय अस्पताल का पैथोलॉजी अगले कुछ दिनों तक और बंद रहेगा। ओपीडी में आए मरीजों को डॉक्टर से दिखाने के बाद जांच के लिए भटकना पड़ रहा है। दुर दराज क्षेत्रों से अस्पताल में दिखाने आए कई मरीजों को बिना जांच कराए लौटना पड़ रहा है। कई मरीजों ने बताया कि इतने बड़े अस्पताल में एक जांचकर्ता का रहना समझ से परे है। जिसके छुट्टी पर चले जाने के बाद पैथोलॉजी बंद हो जा रही है। गरीब तबके के मरीजों ने बताया कि निजी जांच घरों में पैथोलॉजी जांच कराना हमलोगों के लिए परेशानी है। पैथोलॉजी में एक अधिक लैब टेक्नीशियन रहना चाहिए। ताकि एक के छुट्टी पर जाने के बाद पैथोलॉजी बंद नहीं हो सके। ओपीडी में प्रतिदिन देखे जाते हैं दो सौ मरीज। अनुमंडलीय अस्पताल के ओपीडी में प्रतिदिन दो से अधिक मरीज देखे जाते हैं। अस्पताल 12 डॉक्टर बैठते हैं। जो प्रतिदिन ओपीडी में दो सौ से अधिक मरीजों का इलाज करते हैं। इलाज के दौरान डॉक्टर से मिले सलाह पर कई तरह के जंच की जरूरत पड़ती है। जिसके बाद ही मरीजों का उचित इलाज हो पाता है। लेकिन पैथोलॉजी बंद होने से ऐसा नहीं हो पा रहा है। अनुमंडलीय अस्पताल में होने वाले जांच अनुमंडलीय अस्पताल में यूरीन टेस्ट, ब्लड टेस्ट, ब्लड शुगर, लीवर एवं किडनी फंक्शन टेस्ट, टाइफाइड, मलेरिया, सीबीसी, ब्लड ग्रुप, हेमोग्लोबिन, ईएसआर, एचआईवी, हेपेटाइटिस, सहित दर्जनों जांच होता है। लैब टेक्नीशियन के छुट्टी पर चले जाने से सभी प्रकार के जांच बंद है। 12 विभाग अस्पताल में है कार्यरत अस्पताल में विभागों की बात करें तो ओपीडी, आईपीडी इमरजेंसी, प्रसव सेवा प्रसूति विभाग, टीकाकरण, एनआरसी दवा वितरण, एनसीडी, लैब व ओटी चलता है। जिस हिसाब से अस्पताल में मेडिकल स्टाफ का घोर अभाव है। अधिकारी का कहना है अनुमंडलीय अस्पताल में स्टाफ की कमी के चलते पैथोलॉजी विभाग बंद है। अगले कुछ दिनों में इसे चालू कर दिया जाएगा। - डॉ. एस. एस. कुमार, उपाधीक्षक, अनुमंडलीय अस्पताल महाराजगंज।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें