Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPanchayat Water Supply Scheme Faces 1 34 Crore Electricity Bill Dues

नल जल योजना के तहत एक करोड़ 35 लाख का बिजली बिल बकाया

पचरुखी पंचायत में नल-जल योजना के तहत 238 वार्डों पर 1 करोड़ 34 लाख 66 हजार 880 रुपए का बिजली बिल बकाया है। पंचायत प्रतिनिधि भुगतान में रुचि नहीं दिखा रहे हैं, जिससे वसूली में कठिनाई हो रही है। स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 22 Feb 2025 01:53 PM
share Share
Follow Us on
नल जल योजना के तहत एक करोड़ 35 लाख का बिजली बिल बकाया

पचरुखी, एक संवाददाता। पंचायतों में नल-जल योजना के तहत 2 सौ 38 वार्डों पर एक करोड़ 34 लाख 66 हजार 8 सौ 80 रुपए का बिजली बिल बकाया है। लेकिन, पंचायत प्रतिनिधि बिल का भुगतान करने में दिलचस्पी नही दिखा रहे हैं। जिससे बिजली बिल का वसूली करना विभाग के लिए सिरदर्द बना हुआ है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत प्रखंड के सभी वार्डों में जलापूर्ति योजना स्थापित कर पेयजल आपूर्ति की जा रही है। इसके लिए सभी वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के द्वारा विद्युत कनेक्शन लिया गया है। लेकिन वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के द्वारा विद्युत विपत्र के विरुद्ध राशि जमा नहीं की जा रही है। इसको लेकर जिला से लेकर प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों के निर्देश के बाद भी बिजली बिल के भुगतान में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति रुचि नही ले रहा है। कनीय अभियता अमित कुमार ने बताया कि नलजल योजना के तहत बकाया बिजली बिल को जमा करने के लिए स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से बार-बार आग्रह किया जा रहा है। लेकिन, कुछ एक वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को छोड़कर अधिकर समिति बकाया बिल जमा करने में दिलचस्पी नही दिखा रहा है। कई वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का कहना है, कि पीएचडी विभाग के शिथिलता के कारण नलजल योजना का संचालन या तो सुचारू रूप से नही हो रहा है, अथवा पूर्ण रूप से बंद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें