Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPanchayat Committee Meeting Discusses Bank Irregularities in Nautan

नौतन पंचायत समिति की बैठक में उठे कई मुद्दे

नौतन/जीरादेई में पंचायत समिति की बैठक हुई, जिसमें बैंक कर्मियों और अंचल कर्मियों द्वारा अनियमितताओं पर चर्चा की गई। उप-प्रमुख ने अंचलाधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। मुखिया ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानWed, 29 Jan 2025 01:17 PM
share Share
Follow Us on
 नौतन पंचायत समिति की बैठक में उठे कई मुद्दे

नौतन/जीरादेई। एक संवाददाता। प्रखंड परिसर के सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सबसे ज्यादा बैंक कर्मियों एवं अंचल कर्मियों द्वारा अनियमितता के बारे में चर्चा की। प्रखंड उप-प्रमुख प्रसिद्ध कुमार ने अंचलाधिकारी को फोन कर बैठक में उपस्थित नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई। इसके बाद बैंक कर्मियों एवं अंचल कर्मियों द्वारा अनियमितता बरतने ने का मुद्दा छाया रहा। इसको लेकर नौतन पंचायत के मुखिया एवं मुरारपट्टी पंचायत के मुखिया ने स्थानीय बाजार स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र के बारे में शिकायत करते हुए शाखा संचालक द्वारा अनियमितता बरतने को लेकर नाराजगी जताई। इसके अलावा सेंट्रल बैंक के कुछ ग्राहक सेवा केंद्रों को निर्धारित स्थान के अलावा दूसरे जगह पर संचालित होने को लेकर की नाराजगी जताई गई। बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शिकायत को लेकर सीवान शाखा को पत्राचार करने की बात कही गई। इसके बाद सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के प्रबंधक ने सभी लोगों से सेंट्रल बैंक में खाता खोलने की अपील करने के साथ-साथ जीविका दीदी द्वारा लेन-देन किए जाने की बात कही। इसके अलावा गंभीरपुर बीडीसी द्वारा पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण हेतु अंचल अधिकारी से भूमि की मांग की गई। नौतन मुखिया द्वारा पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु भूमि बंदोबस्त के संबंध में नाराजगी जताई गई। वहीं खालवां मुखिया द्वारा 15वीं वित्त योजनाओं के बारे में बैंक द्वारा डीएसआर खाते से संबंधित प्रश्न किया गया। उन्होंने कहा कि डीएसआर खाते का गाइडलाइन के अनुसार बैंकों में खाता संधारित किए जाएं। बैठक में सभी पंचायत समिति सदस्य, सभी मुखिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें