Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPanchayat By-Elections Preparation Intensifies in Siwan District

9 मई को नगर निकाय , 14 को पंचायत उपचुनाव के लिए वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन

सीवान में पंचायत उप चुनाव की तैयारी तेज हो रही है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मई में उप चुनाव होने की संभावना है। 137 पदों के लिए मतदान कराना है, जिसमें मुखिया, सरपंच और पंचायत समिति सदस्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 26 April 2025 02:49 PM
share Share
Follow Us on
9 मई को नगर निकाय , 14 को पंचायत उपचुनाव के लिए वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। आयोग के निर्देश के बाद जिले में पंचायत उप चुनाव की सुगबुगाहट तेज होने के साथ ही प्रशासनिक तैयारी भी बढ़ती जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद संभावना जताई जा रही कि पंचायत उपचुनाव मई माह में ही हो सकता है। साल 2021 में हुए पंचायत चुनाव के बाद रिक्त पड़े पदों के लिए मतदान कराया जाना है। आयोग ने प्रक्रिया शुरू करने का आदेश सभी डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दिया है। इसके तहत पहले चरण में मतदाता सूची तैयार करने का आदेश दिया गया था। जिले में महाराजगंज जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक व सिसवन प्रखंड के ग्राम पंचायत ग्यासपुर व हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी व सहुली समेत मुखिया के तीन, ग्राम कचहरी सरपंच के 5, पंचायत समिति सदस्य के 3, ग्राम पंचायत सदस्य के 38 व ग्राम कचहरी पंच के 87 समेत कुल 137 पदों पर पंचायत उप चुनाव होना है। मैरवा नगर पंचायत की मुख्य पार्षद व हसनपुरा के एक वार्ड में भी उप चुनाव होना है। जिला पंचायत कार्यालय के अनुसार, 9 मई को नगरपालिका व 14 मई को पंचायत उपचुनाव के लिए वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। इसके आधार पर उपचुनाव कराया जायेगा। इससे पूर्व पंचायत उप चुनाव के लिए 29 अप्रैल तक दावा-आपत्ति लिए जायेंगे। अभी तक सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर में होने वाले पंचायत उप चुनाव के लिए 9 दावा-आपत्ति दर्ज किए गए हैं, सभी नाम जोड़ने से संबंधित हैं। बहरहाल, पंचायत उप चुनाव को लेकर आयोग के निर्देश के बाद एक जनवरी 2025 को आधार मानकर वोटर लिस्ट तैयार किया गया है। इसके तहत 25 मार्च से 2 अप्रैल के बीच मतदाता सूची का विखंडण वार्डवार किया गया, वहीं, 3 से 8 अप्रैल के बीच मतदाता सूची की सॉफ्ट कॉपी तैयार कर 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक प्रारुप का प्रकाशन कर सार्वजनिक कर दिया गया। इसके उपरांत 16 अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच इस पर लोगों से दावा आपत्ति ली जा रही है। ग्राम कचहरी सरपंच के पांच पदों पर चुनाव जिले में ग्राम कचहरी सरपंच के पांच पदों पर भी उप चुनाव होना है। इसमें आंदर प्रखंड के जयजोर में त्यागपत्र देने के कारण उप चुनाव कराया जायेगा। वहीं हसनपुरा के रजनपुरा व नौतन के खलवां में मौजूदा सरपंच की मृत्यु होने के बाद उप चुनाव होगा। गोरेयाकोठी के हरपुर में सरपंच के शिक्षक पद पर नियुक्ति व बसंतपुर के सरेया श्रीकांत में अध्यापक पद पर नियुक्ति के बाद ग्राम कचहरी के सरपंच पद के उप चुनाव को लेकर सरगर्मी जोरों पर है। ग्राम पंचायत सदस्य के 38 पदों पर भी होंगे उप चुनाव जिले में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद ग्राम पंचायत सदस्य के 38 पदों पर भी उप चुनाव की प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। गुठनी के सोहगरा व भगवानपुर हाट के खेढ़वा में त्यागपत्र दिए जाने व भगवानपुर हाट के मिरजुमला में मृत्यु होने के बाद चुनाव होगा। आंदर के अर्कपुर वार्ड 10 व असांव वार्ड 10 में त्यागपत्र देने के बाद चुनाव हो रहा है। बसंतपुर के मोलनापुर वार्ड 13 व दरौंदा के कोथुआ सांगरपुर वार्ड 3, सीवान सदर के महुआरी वार्ड 6, 7 व बलेथा वार्ड 10, जीरादेई के छोटका मांझा वार्ड 9 में में भी मृत्यु होने पर उप चुनाव हो रहा है। जीरादेई के नरेन्द्रपुर वार्ड 11 में त्यागपत्र देने के बाद चुनाव होगा। लकड़ी नबीगंज के भादा खुर्द व गोपालपुर, मैरवा के कबीरपुर, बड़हरिया के चौकी हसन, कोईरीगांवा व रामपुर, महाराजगंज के शिवदह वार्ड 8 व 3, दरौली के कशिला पचबेनिया वार्ड 3 व 13, दरौली के भिटौली, डरैली मठिया, तियर, बलहुं, हरनाटार, सरहरवां, दोन बुजुर्ग वार्ड 8 व 2, रघुनाथपुर के दिघवलिया वार्ड 3 व वार्ड 1, गोरेयाकोठी के आज्ञा, सिसईं, हरिहरपुर कला व बरहोगा पुरुषोत्तम, गुठनी के सेनहुला, सिसवन के कचनार, भगवानपुर हाट के खेढ़वा व बड़का मांझा व हुसैनगंज के ग्राम पंचायत छपिया बुजुर्ग में सदस्य के 38 पदों पर उप चुनाव होगा। क्या कहते हैं जिला पंचायत राज पदाधिकारी जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी ने बताया कि जिले में कई पंचायत व नगर पंचायतों में उप चुनाव की तैयारी चल रही है। नगरपालिका उप चुनाव के लिए दावा-आपत्ति का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, पंचायत उप चुनाव के लिए दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि 29 अप्रैल तय है। 9 मई को नगरपालिका व 14 मई को पंचायत उपचुनाव के लिए वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन कर लिया जाएगा, जिसके आधार पर उपचुनाव कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें