Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsNursing Staff Shortage in Siwan GNM Students Demand Recruitment from CM and Health Minister

जीएनएम की बहाली के लिए भेजा सीएम को पत्र

सीवान में अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ की कमी है, जबकि जीएनएम करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ रही है। विवेक कुमार सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को बहाली के लिए आवेदन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 9 Feb 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
 जीएनएम की बहाली के लिए भेजा सीएम को पत्र

सीवान। जिले से लेकर ग्रामीण इलाके तक के अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ की कमी है। जिले में जीएनएम करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ रही, लेकिन नर्सिंग स्टाफ की बहाली नहीं निकाल रही है। इसे लेकर जीएनएम किये विवेक कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को आवेदन भेजा गया है। पत्र के माध्यम से बहाली निकालने की मांग की गई है। मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को भेजे पत्र में कहा गया है कि बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से नर्सिंग स्टाफ का बहाली निकालने की पहल करे ताकि जीएनएम करने वाले छात्रों को नौकरी मिल सके। पत्र में आवेदकों का कहना है कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से ऋण लेकर डीआरसीसी के माध्यम से पढ़ाई किए हैं। बहाली नहीं आने से ऋण की राशि नहीं चुकता कर पा रहे हैं। ऋण की राशि पर ब्याज बढ़ रहा है। जीएनएम की डिग्री लेने के बाद नर्सिंग स्टाफ की बहाली के लिए दर-दर भटक रहे हैं। आवेदन भेजने वालों में नीरज कुमार, अर्पिता कुमारी, सीमा कुमारी, साहिर मकसूद, सिमरन सिंह, राज कुमार, राजा कुमार, इमरान अली, रविश कुमार, पिंकी कुमारी, सुनीता कुमारी व प्रियंका कुमारी आदि शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें