नाइट क्रिकेट मैच में खलवां क्रिकेट टीम ने गंधरप्पा टीम को हराया
नौतन के खाप बनकट पंचायत के तिवारी टोला गांव में 20-20 नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। उद्घाटन मैच गंधरप्पा और खलवां क्रिकेट टीम के बीच हुआ, जिसमें गंधरप्पा टीम 22 रन बनाकर आलआउट हो गई। खलवां टीम...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 26 April 2025 02:48 PM

नौतन,एक संवाददाता। प्रखंड के खाप बनकट पंचायत के तिवारी टोला गांव में 20-20 नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। क्रिकेट का उद्घाटन मैच गंधरप्पा क्रिकेट टीम व खलवां क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। जिसका उद्धाटन पवन सिंह कुशवाहा तथा मुखिया हवलदार अंसारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टाॅस जीतकर पहले खेलने उतरी गंधरप्पा टीम 22 रन बनाकर आलआउट हो गई। जबाव में खेलने उतरी खलवां टीम ने दो विकेट खोकर 22 रन को आसान स्कोर बनाकर मैच जीत लिया। इस अवसर पर मनु लाल यादव,मनोज कुमार,गिरिजेश कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।