राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर बैठक
सीवान में 10 मई 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह बैठक मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सभी थाने के थाना अध्यक्षों ने भाग लिया। अदालत में...

सीवान। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में आगामी 10 मई 2025 को सिविल कोर्ट परिसर में सभी विषयों पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिले में कार्यरत सभी थाने के थाना अध्यक्षों की बैठक मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार पांडेय की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार सिंह की उपस्थिति में हुई। इसमें सीवान सिविल कोर्ट के विभिन्न न्यायालयो में सुलह एवं समझौता योग्य लंबित मामलों के पक्षकारों के विरुद्ध निर्गत नोटिस को अविलंब पक्षकारों के पास उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।