Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsNational Lok Adalat Scheduled for March 8 District Legal Service Authority Meeting

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को ले हुई बैठक

सीवान में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर 8 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर मामलों के निष्पादन को लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 22 Feb 2025 01:51 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को ले हुई बैठक

सीवान विधि संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार व राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में सिविल कोर्ट परिसर में आगामी 8 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने जिला अधिवक्तासंंघ के पदाधिकारीगण के साथ शुक्रवार को बैठक की। इसमें आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों के निष्पादन को लेकर पक्षकारों जागरूक करने को कहा गया। ताकि सभी विषयों पर आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में सिविल कोर्ट में लंबित सुलहनीय मामलों का ज्यादा से ज्यादा ऑन स्पॉट निष्पादन हो सके। मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शंभूदत शुक्ला, सचिव नवेंदु शेखर दीपक, अधिवक्ता विकास कुमार संजय कुमार सिंह विनोद प्रताप ,जनार्दन प्रसाद सिंह व संगीता देवी, लोक अदालत के स्टेनो जयप्रकाश प्रसाद, रंजीत कुमार दुबे, दीपक कुमार मिश्रा, अतुल कुमार, सुनीति कुमारी, बलवंत कुमार, राजेश कुमार व प्रभात कुमार ठाकुर उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें