Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMunicipality Prepares for Cleanliness Survey 2025 with Slogans to Raise Awareness

नगर पंचायत में दीवारों पर स्वच्छता सर्वेक्षण का स्लोगन लिखना शुरू

नगर पंचायत स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की तैयारी कर रहा है। विभाग ने दीवारों पर स्लोगन लिखवाना शुरू किया है ताकि नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके। कचड़ा निस्तारण, कचड़ा उठाव और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 23 Feb 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
 नगर पंचायत में दीवारों पर स्वच्छता सर्वेक्षण का स्लोगन लिखना शुरू

गुठनी, एक संवाददाता। नगर पंचायत में स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की तैयारी का रूप देने के लिए विभाग दीवारों पर स्लोगन लिखवाना शुरू कर दिया है। स्लोगन के माध्यम से ही नगर पंचायत वासियों को स्वच्छता से जुड़े मामलों में जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इनमें थाना, ब्लॉक परिसर, सरकारी भवन, सार्वजनिक जगह और नगर क्षेत्र के घनी बस्तियों में दीवारों पर स्लोगन का काम तेजी से चल रहा है। जिस पर कचड़ा निस्तारण, कचड़ा उठाव, गीला कचड़ा, सूखा कचड़ा, कचड़ा को इकट्ठा करना उन्हें सुरक्षित जगह पर रखना और उनसे जुड़ी तमाम जानकारियां भी स्लोगन में लिखी जा रही हैं। कार्यपालक पदाधिकारी उमाशंकर का कहना है कि स्लोगन का काम तेजी से चल रहा है। जिससे आम लोगों को जागरूक करने का प्रयास विभाग द्वारा किया जा रहा है। वही आने वाले दिनों में स्वच्छता सर्वेक्षण की बैठक में सभी वार्ड पार्षदों को भी इससे संबंधित जानकारी दी जाएगी। जिससे आने वाले दिनों में सर्वेक्षण स्वच्छता पर विशेष काम किया जाएगा। बोर्ड के बैठक में लोगो को जागरूक करने पर होगी चर्चा नगर पंचायत में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर जहां काम चल रहा है वहीं आने वाले दिनों में 15 वार्डों के वार्ड पार्षदों के साथ चेयरमैन और उप चेयरमैन की भी बैठक होगी। जिसमें यह निर्णय होगा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को कैसे अमली जामा पहनाया जाए। वहीं लोगों को सोशल मीडिया, वार्डों में बैठक, घर-घर जागरूकता कार्यक्रम, सफाई कर्मियों के माध्यम से कार्यक्रम, अधिकारियों द्वारा जानकारी देना, नुक्कड़ सभा सहित तमाम प्रयास लोगों को जागरूक करने के लिए किए जाएंगे। चेयरमैन राजेश कुमार गुप्ता का कहना है की बैठक के बाद ही इस मामले पर कोई भी अंतिम निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल बैठक होने का इंतजार किया जा रहा है। सर्वेक्षण में ऐप के माध्यम से लोगों देंगे अपना फीडबैक नगर पंचायत में स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को लेकर विभाग तेजी से कम कर रहा है। वहीं आने वाले दिनों में लोगों को अपने वार्डों में और नगर पंचायत के लिए ऑनलाइन ऐप के माध्यम से अपना फीडबैक देना होगा। फीडबैक के आधार पर राज्य सरकार की एजेंसियों द्वारा नगर पंचायत को ग्रेडिंग प्रदान की जाएगी। वहीं लोग इस ऐप को कैसे उपयोग करेंगे। इसकी जानकारी लोगों को जागरूकता कैंप और अभियान के तहत दिया जाएगा। जबकि, स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में लोगों के फीडबैक के आधार पर ही नगर पंचायत की विकास की भी गति तय होगी। जिसको लेकर विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि आने वाले दिनों में जमीन पर कार्य करते हुए दिखेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें