Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMeeting in Siwan Reviews Government Schemes and Makes Crucial Decisions for Development

राशन कार्ड से वंचित का आवेदन जल्द स्वीकृत करें : सीग्रीवाल

सीवान में जिला परिषद के सभागार में बैठक के दौरान सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल ने सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। राशन कार्ड के आवेदन जल्दी स्वीकृत करने, खाद्यान्न आपूर्ति में सुधार, शिक्षकों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 27 April 2025 11:40 AM
share Share
Follow Us on
राशन कार्ड से वंचित का आवेदन जल्द स्वीकृत करें : सीग्रीवाल

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला परिषद के सभागार में शनिवार को आयोजित दिशा की बैठक की पहली पाली समाप्त होने के बाद अध्यक्ष सह महाराजगंज सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल ने प्रेस वार्ता की। इसमें उन्होंने कहा कि बैठक के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा के साथ क्रियान्वयन में प्रगति लाई जा रही है। उन्होंने कहा आज की बैठक में जिले के लिए कई अतिवाश्यक निर्णय लिए गए। इसमें दोनों अनुमंडल के एसडीओ को निर्देश दिया गया कि राशन कार्ड से जुड़े जितने आवेदन आ रहे हैं। इसे एक कमेटी बनाकर जल्द से जल्द स्वीकृत कर अपडेट किया जाए। ताकि लाभुकों को राशन मिलना शुरू हो जाए। साथ ही, उन्होंने कहा कि खाद्यान्न आपूर्ति में आ रही गड़बड़ी को लेकर एक कमेटी बनाई गई है। ताकि गोदाम से पीडीएस दुकान तक माल सही वजन में पहुंचे। अगर इसमें हेराफेरी करने वाले पकड़े गए तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी से कहा गया है। जिन शिक्षकों की प्रोन्नति लंबित है, जल्द से जल्द करने के साथ वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए 20 मई तक समय सीमा निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन के एआरएम भी बैठक में मौजूद थे। उनसे कोरोना काल में बंद ट्रेनों का संचालन, पाटलिपुत्रा तक ऑफिस टाइम में सुबह में ट्रेन का परिचालन करने और शाम को पटना से सीवान के लिए ट्रेन चलाने के साथ, बंदे भारत सीवान रूट से चलाने और फ्लाइओवर सहित अन्य चल रही योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। सीवान जंक्शन और एकमा स्टेशन को अमृत भारत के तहत सारी सुविधाओं से लैस करने के लिए कार्य में प्रगति लाने को लेकर चर्चा की गई। दरौंदा और महाराजगंज में अंडर पास का काम तेजी से करने की बात हुई। उन्होंने बताया कि महाराजगंज में रैक प्वाइंट बनना है। बसंतपुर में जल्द टिकट काउंटर बन जाए इसमें जल्द प्रगति लाने की बात हुई। उन्होंने कहा कि चार से छह लेन की बन रही राम जानकी पथ का निर्माण जल्द से जल्द हो। जो बाधाएं आ रही है, उसका निपटारा स्थानीय विधायक, सांसद की उपस्थिति में दूर की जाए। रैयतों को कैंप लगाकर मुआवजा दिया जाए। उन्होंने आवास योजना का शत प्रतिशत लाभ देने की बात कही। दूसरी पाली में सड़क, अस्पताल सहित अन्य विभागों की गहन समीक्षा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें