Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMDA Filaria Elimination Program Launched at Hussainganj Health Center

फाइलेरिया कार्यक्रम को ले 98 टास्क फोर्स का किया गया गठन

हुसैनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को एमडीए फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। डॉ अंशु अंकित ने बताया कि स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को डीईसी और एलबेंडाजोल टैबलेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 11 Feb 2025 01:41 PM
share Share
Follow Us on
 फाइलेरिया कार्यक्रम को ले 98 टास्क फोर्स का किया गया गठन

हुसैनगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के हुसैनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एमडीए फाइलेरिया उन्मूलन के सफल क्रियान्वयन की शुरुआत सोमवार को उदघाटन के साथ हुई। फाइलेरिया कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशु अंकित के द्वारा किया गया। डॉ अंशु अंकित ने बताया कि आज से सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर डीईसी टैबलेट एवं एलबेंडाजोल टैबलेट बच्चों को खिलाया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है। 6 से 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों को दो डीईसी टैबलेट एवं एक एलबेंडाजोल टैबलेट खिलाना है, एवं 15 वर्ष के ऊपर के सभी को तीन डीईसी टैबलेट एवं एक एलबेंडाजोल टैबलेट देना है। गर्भवती महिलाओं एवं असाध्य रोगियों को दावा नहीं खिलानी है। मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक इसरारुल हक, डॉ एच रहमान, डॉ मोहम्मद गुलाम, बीसीएम सिंधु कुमारी, अमित पाठक, मोहम्मद हसीर, कृपाशंकर प्रसाद, रंजीत कुमार, प्रभाकर सिंह उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें