Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMatriculation Exams 2025 English Subject Conducted Amidst High Attendance and Buzz

अंग्रेजी की परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थी लौटने लगे घर

सीवान में 17 फरवरी से शुरू हुई मैट्रिक परीक्षा का छठा दिन शनिवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा के साथ समाप्त हुआ। पहली पाली में 28,215 और दूसरी पाली में 28,094 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 23 Feb 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
अंग्रेजी की परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थी लौटने लगे घर

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के 41 परीक्षा केन्द्रों पर 17 फरवरी से चल रही मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा शनिवार को हुई। पहली पाली की परीक्षा 9:30 से 12:45 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से शाम सवा पांच बजे तक आयोजित की गयी। इस दौरान एक हजार 33 परीक्षार्थी दोनों पालियों को मिलाकर अनुपस्थित पाए गए। पहली पाली में 28 हजार 736 परीक्षार्थियों में 28 हजार 215 परीक्षार्थियों ने अंग्रेजी की परीक्षा दी। वहीं दूसरी पाली में 28 हजार 606 परीक्षार्थियों में 28 हजार 94 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। पहली पाली में 521 व दूसरी पाली में 512 परीक्षार्थियों ने अंग्रेजी विषय की परीक्षा छोड़ दी। बहरहाल, अंग्रेजी की परीक्षा समाप्त होने के साथ मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के मुख्य विषयों की परीक्षा समाप्त हो गयी। परीक्षा केन्द्र से बाहर निकल रहे परीक्षार्थियों ने बताया कि अंत भला तो सब भला। अंग्रेजी के प्रश्न पत्र समाप्त होने के साथ ही परीक्षा का टेंशन सर से उतर गया। अंग्रेजी के प्रश्न पत्र समाप्त होने के साथ ही शहर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर मैट्रिक की परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राएं अपने घर को लौटने लगे। ऑटो, ई-रिक्शा व निजी वाहनों से साथ लाए सामान के साथ परीक्षार्थी घर की ओर रवाना हुए। कई सारे परीक्षार्थी तो ऐसे भी दिखे जो कि पूरी तैयारी के साथ केन्द्र पर पहुंचे थे। जैसे ही केन्द्र से बाहर निकले सीधे गाड़ी पर सवार होकर घर की ओर चल दिए। हालांकि रविवार की छुट्टी के बाद मैट्रिक परीक्षा अभी दो दिन और भी चलेगी। 24 फरवरी सोमवार को पहली व दूसरी पाली में ऐच्छिक विषय जबकि मैट्रिक परीक्षा अंतिम दिन 25 फरवरी को पहली पाली में सिर्फ व्यवसायिक ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी। इधर, अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर काफी गहमागहमी देखी गयी। समय से पूर्व केन्द्र पर पहुंचे परीक्षार्थी शहर के इस्लामियां हाई स्कूल परीक्षा केन्द्र व डीएवी पीजी कॉलेज केन्द्र के आस-पास अंग्रेजी के नोट बुक व किताब के पन्ने पलटने में मशगुल दिखे। वहीं आर्य कन्या हाई स्कूल परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा दे रही छात्राओं के साथ उनकी माताएं भी केन्द्र पर पहुंची थी। केन्द्र पर परीक्षार्थियों के साथ ही दोनों पालियों में अभिभावकों की भीड़ जुटी हुई थी। डीएवी मोड़ के समीप चार-चार परीक्षा केन्द्र होने से यहां पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। आर्य कन्या हाई स्कूल के बगल से लेकर आंदर ढाला ओवरब्रिज पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। ऐसा ही नजारा पुराना किला स्थित इस्लामियां हाई स्कूल परीक्षा केन्द्र के समीप शनिवार को देखने को मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें