Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMassive Crowd Expected at Baba Hansnath Temple on Maha Shivratri

भूईपरी चलकर आते हैं ग्रामीणों की होती हैं मन्नतें पूरी

बिहार और यूपी की सीमा पर स्थित बाबा हंसनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। श्रद्धालु दूर-दूर से जलाभिषेक के लिए सोहगरा पहुंचते हैं। मंदिर समिति ने आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 23 Feb 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
भूईपरी चलकर आते हैं ग्रामीणों की होती हैं मन्नतें पूरी

गुठनी, एक संवाददाता। बिहार और यूपी की सीमा पर स्थित बाबा हंसनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ेगा। मंदिर समिति ने महाशिवरात्रि में आने वाले भीड़ को देखते हुए सारी तैयारियां शुरू कर दी है। जिले के सीवान, गोपालगंज, छपरा के साथ यूपी के देवरिया, बलिया, सिकंदरपुर और गोरखपुर व झारखंड और मध्य प्रदेश से भी श्रद्धालु बाबा हंसनाथ के जलाभिषेक हेतु सोहगरा पहुंचते हैं। सोहगरा में बाबा हंसनाथ को जल चढ़ाने के लिए दरौली के पंचमदिरा घाट और ग्यासपुर के सरयू घाट से करीब 30 किलोमीटर की यात्रा करके पहुंचते हैं। वही कई श्रद्धालु यूपी के बलिया, सिकंदरपुर, भागलपुर के नजदीकी घाटों से 65 किलोमीटर की यात्रा करके सोहगरा पहुंचते हैं। इनमें अधिकतर श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से सोहगरा 1 दिन पूर्व ही पहुंच जाते हैं। मंदिर समिति और युवाओं द्वारा लगाया जाता है कैंप दरौली के पंचमदिरा घाट और ग्यासपुर के सरयू घाट बलिया और भागलपुर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्थानीय युवा और मंदिर समिति कैंप का आयोजन करती है। जिसमें श्रद्धालुओं के लिए पीने का पानी, नाश्ते और जलपान की व्यवस्था है कि जाती हैं। भूईपरी चलाते हुए दो किलोमीटर आते हैं श्रद्धालु बाबा हंसनाथ के जलाभिषेक के लिए बिशनपुरा गांव के युवक और ग्रामीण तपती धूप में भूईपारी चलते हुए आते हैं। जिनमें उन्हें करीब दो किलोमीटर दूर का सफर करना पड़ता है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हर साल गांव के लोगों द्वारा भूइपरी चलकर सोहगरा स्थित बाबा हंसनाथ मंदिर दर्जनों श्रद्धालु पहुंचते हैं। वे अपने गांव के मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद सुबह निकल जाते हैं। जबकि उनको मंदिर पहुंचने में दोपहर का समय हो जाता है। उनके श्रद्धा और भक्ति को देख लोग भाव विभोर हो जाते हैं। मंदिर समिति और स्थानीय प्रशासन द्वारा हुई बैठक सोहगरा बाबा हंसनाथ धाम में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा बैठक आयोजित किया गया। जिसमें सीओ डॉ विकास कुमार थानाध्यक्ष बिकास कुमार सिंह, मंदिर समिति के अध्यक्ष ब्रजेश सिंह, सचिव मिनहाज सोहाग्रवी, सुरेंद्र चौहान, महंत अरविंद गिरी,मनोज सिंह, एसआई गणेश चौहान ने श्रद्धालु को लेकर चर्चा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें