Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMajor Road Accident in Uttar Pradesh 15 Injured in Collision Between Mini Bus and Truck

महाकुंभ जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, असांव के डेढ़ दर्जन जख्मी

उत्तर प्रदेश के मऊ में शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसे में लगभग डेढ़ दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। मिनी बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई, जिससे दोनों वाहन पलट गए। सभी लोग बिहार से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 24 Feb 2025 02:42 PM
share Share
Follow Us on
 महाकुंभ जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, असांव के डेढ़ दर्जन जख्मी

गुठनी, एक संवाददाता। उत्तर प्रदेश के मऊ में शुक्रवार की रात भीषण सड़क हादसा में करीब डेढ़ दर्जन श्रद्धालु सीवान के जख्मी हो गए। एक मिनी बस और ट्रक के बीच ज़ोरदार टक्कर हो गई। दोनों गाड़ियों की टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियां मौके पर ही पलट गई। इस घटना में दोनों गाड़ियों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। बस में सवार सभी लोग बिहार से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उनकी बस इस भयंकर सड़क हादसे का शिकार हो गई। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। ये घटना मऊ जिले के दोहरीघाट नई बाजार की है। जख्मियों में असांव थाने के कशिला गांव निवासी सुमित गुप्ता, त्रिकालपुर गांव निवासी विद्यावती देवी, मीना देवी, मनोज कुमार, अर्कपुर गांव निवासी बबीता देवी, रामप्यारी देवी, शंकर कुमार, लचिया देवी, देवमुनि देवी, ज्वाला प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, परशुराम प्रसाद, शिवजी पासी, मंजू देवी पचबेनिया गांव निवासी लीलावती देवी, रामबडई राजभर, भारती देवी, कलावती देवी, फूलमती देवी, दरौली थाना क्षेत्र के कुम्हटी भटौली गांव निवासी प्रियंका देवी के रूप में हुई हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने आसपास लोगों की मदद से घायलों को निकाला और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को मऊ जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें