Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMahashivratri Preparations Intensify in Siwan Special Arrangements for Devotees

महाशिवरात्रि को ले सजने लगे शिवालय, 26 को मनेगी महाशिवरात्रि

सीवान में महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को मनाया जाएगा। श्रद्धालु महादेवा स्थित पंचमुखी शिव मंदिर समेत विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए जुटेंगे। महिलाएं व्रत रखेंगी और भगवान शिव का रुद्राभिषेक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 23 Feb 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि को ले सजने लगे शिवालय, 26 को मनेगी महाशिवरात्रि

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर समेत पूरे जिले में महाशिवरात्रि का पावन पर्व नजदीक आते ही शिवालयों में विशेष तैयारियां तेज हो गई हैं। महाशिवरात्रि इस बार 26 फरवरी बुधवार को मनाई जाएगी। शहर के महादेवा स्थित पंचमुखी शिव मंदिर समेत प्राचीन शिवालयों में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ेगा। मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव व माता पार्वती के विवाह सम्पन्न हुआ था। इसलिए शिवरात्रि का दिन भगवान शिव की आराधना का बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है। श्रद्धालु इस दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक करेंगे। वहीं, महिलाएं जीवन में सुख समृद्धि व परिवार की खुशहाली के लिए निर्जला व्रत रखेंगी, जिसका पारण अगले दिन सूर्योदय के बाद किया जायेगा। आचार्य पं. कांता मिश्रा ने बताया कि यह व्रत फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर रखा जाता है। श्रद्धालु दिन में महादेव का जलाभिषेक व रात्रि में शिव-पार्वती विवाह में शामिल होकर पुण्य के भागी बनेंगे। शिवरात्रि के दिन सुबह स्नानादि से निवृत्त शिव मंदिर या अपने घर में नर्मदेश्वर की मूर्ति या पार्थिव शिवलिंग बनाकर मम इह जन्मनि जन्मान्तरेवार्जित सकल पाप क्षयार्थं आयु-आरोग्य-ऐश्वर्य-पुत्र-पौत्रादि सकल कामना सिद्धिपूर्वक अन्ते शिवसायुज्य प्राप्तये शिवरात्रिव्रत साड्गता सिध्यर्थं साम्बसदाशिव पूजनम करिष्ये मंत्र का जप करते हुए महादेव को जलाभिषेक करें। महादेव को आक, कनेर, विल्वपत्र व धतूरा, कटेली आदि अर्पित करें। शिवरात्रि के दिन रुद्रभिषेक कराना अत्यंत उत्तम है। महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु अपनी राशि के अनुसार रुद्राभिषेक करें तो विशेष फल प्राप्त होगा। इन शिव मंदिरों में चल रही विशेष तैयारी बहरहाल, महाशिवरात्रि के दिन शहर के महादेवा शिव मंदिर, बाबा महेन्द्रनाथ मंदिर मेंहदार, सोहगरा स्थित बाबा हंसनाथ मंदिर व गोरेयाकोठी स्थित जंगली बाबा शिव मंदिर समेत अन्य शिवालय शिवरात्रि के अवसर पर भक्तों से गुलजार रहेंगे। शिवरात्रि के अवसर पर महादेव के जलाभिषेक व शिव-पार्वती विवाह को लेकर शिवालयों की साज-सजावट, रंगाई-पुताई आदि की तैयारी जोरों पर हैं। शिवालयों की साफ-सफाई के साथ ही गर्भगृह तक पहुंचाने वाले रास्ते की बैरिकेडिंग व रौशनी की व्यवस्था की जा रही है। मंदिरों में रंगाई-पुताई लगभग पूरी हो चुकी है। भक्तों के लिए विशेष सुविधाओं का इंतजाम किया जा रहा है। शहर के महादेवा स्थित प्रचीन पंचमुखी शिव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में महादेव का विशेष श्रृंगार किया जायेगा। यहां मंदिर के प्राचीन कुंआ से शिव भक्त भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। मंदिर समिति के सदस्य व पूर्व वार्ड पार्षद राजन साह ने बताया कि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन ने प्राचीन शिवालयों समेत शहर के सभी शिवालयों में महाशिवरात्रि को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें