Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMaharajganj-Basantpur Road Approved MP Janardan Singh Sigriwal Praises CM Nitish Kumar

महाराजगंज-बसंतपुर सड़क के निर्माण की मिली स्वीकृति: सांसद

महाराजगंज में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने प्रेसवार्ता में कहा कि महाराजगंज-बसंतपुर सड़क की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई। 21.5 किलोमीटर लंबी सड़क 42 करोड़ की लागत से बनेगी, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 17 Feb 2025 01:25 PM
share Share
Follow Us on
 महाराजगंज-बसंतपुर सड़क के निर्माण की मिली स्वीकृति: सांसद

महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के अनुमंडल कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि महाराजगंज-बसंतपुर सड़क की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बधाई के पात्र हैं। सांसद ने कहा कि 21.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण 42 करोड़ की लागत से होगा। यह सड़क दो विधानसभा क्षेत्र को जोड़ेगी। साथ ही इस सड़क के बन जाने से बाईपास सड़क का भी काम करेगा। सांसद ने कहा कि इस सड़क के निर्माण के लिए मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पथ निर्माण मंत्री उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से मिलकर मांग की थी। जिसपर तुरंत पहल की गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीवान प्रगति यात्रा के दौरान ही इस सड़क के निर्माण कार्य की घोषणा की थी। उसके बाद मंत्रीमंडल से स्वीकृति मिल गई है। अब इस क्षेत्र के लोगों को इस सड़क से सफर सुगम होगा। सांसद ने कहा कि मेरा प्रयास है कि महाराजगंज - मशरख रेल खंड पर पटना तक ट्रेन चले। इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर मांग कर चुके हैं। मौके पर एसडीओ अनिल कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, सीओ जितेन्द्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्वी रंजीत प्रसाद ,संजय सिंह राजपुत, डा त्रिपुरारी शरण सिंह, अजय कुमार व राहुल सिंह, शैलू यादव थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें