Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsLove Marriage Dispute Leads to Assault FIR Filed Against Three Individuals

महमदा टोला के घायल के फर्द बयान पर थाने में एफआईआर दर्ज

भगवानपुर हाट के एक गांव में प्रेम विवाह के विवाद में रविन्द्र सिंह पर तीन लोगों ने तलवार से हमला किया। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें वीरेन्द्र सिंह, उनके पुत्र विवेक कुमार सिंह और अतुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 18 April 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on
 महमदा टोला के घायल के फर्द बयान पर थाने में एफआईआर दर्ज

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र केएक गांव में प्रेम विवाह को लेकर चल रहे विवाद में घायल हुए रविन्द्र सिंह के फर्द बयान पर थाने में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में तीनों के खिलाफ तलवार से मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है। इसमें उसने गांव के हीं वीरेन्द्र सिंह, उनके पुत्र विवेक कुमार सिंह और अतुल कुमार को आरोपित किया है। पुलिस को दिए आवेदन में कहा गया कि बीरेंद्र सिंह शराब का कारोबार करते हैं। वे लोग इसकी शिकायत करने के लिए थाने आए थे। वे लोग जब थाने से वापस अपने घर जा रहे थे तभी रास्ते में सहसरांव गांव के बलुआ पर घात लगाकर बैठे इन तीनों ने उनपर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए तलवार और रॉड से हमला कर दिया। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें