महमदा टोला के घायल के फर्द बयान पर थाने में एफआईआर दर्ज
भगवानपुर हाट के एक गांव में प्रेम विवाह के विवाद में रविन्द्र सिंह पर तीन लोगों ने तलवार से हमला किया। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें वीरेन्द्र सिंह, उनके पुत्र विवेक कुमार सिंह और अतुल...

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र केएक गांव में प्रेम विवाह को लेकर चल रहे विवाद में घायल हुए रविन्द्र सिंह के फर्द बयान पर थाने में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में तीनों के खिलाफ तलवार से मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है। इसमें उसने गांव के हीं वीरेन्द्र सिंह, उनके पुत्र विवेक कुमार सिंह और अतुल कुमार को आरोपित किया है। पुलिस को दिए आवेदन में कहा गया कि बीरेंद्र सिंह शराब का कारोबार करते हैं। वे लोग इसकी शिकायत करने के लिए थाने आए थे। वे लोग जब थाने से वापस अपने घर जा रहे थे तभी रास्ते में सहसरांव गांव के बलुआ पर घात लगाकर बैठे इन तीनों ने उनपर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए तलवार और रॉड से हमला कर दिया। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।