भूमि विवाद में हुई मारपीट के मामले के छह आरोपित सहित सात गिरफ्तार
भगवानपुर हाट के मोरा गांव में भूमि विवाद के चलते दो भाइयों के बीच मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेज दिया...

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मोरा गांव में भूमि विवाद के मामले में दो भाइयों के बीच बुधवार को हुई मारपीट की घटना में दोनों ने एक- दूसरे के खिलाफ गुरुवार को एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें एक पक्ष के ऊषा देवी के आवेदन पर तथा दूसरे पक्ष के मालती देवी ने आवेदन पर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। दोनों ने एक- दूसरे पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गुरुवार को हीं एक पक्ष के हीरा यादव, रंगीला यादव, गौतम यादव, अनिल यादव को तथा दूसरे पक्ष के शिवजी यादव व विनोद यादव को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने मौजा नगवां गांव में छापेमारी कर एक कुर्की वारंटी रंजीत कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपितों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।