Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsGrand Shiva Barat Celebration in Siwan on Mahashivratri with Music and Procession

शहर में महाशिवरात्रि पर निकलेगी शिव बारात, फूलों से जगह-जगह स्वागत

सीवान में महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी को शिव बारात का आयोजन होगा। श्रद्धालु शिव शंभु का जलाभिषेक करेंगे और बारात में शामिल होकर शिव-पार्वती विवाह के साक्षी बनेंगे। बारात सीवान रेलवे स्टेशन से शुरू होकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 24 Feb 2025 02:41 PM
share Share
Follow Us on
 शहर में महाशिवरात्रि पर निकलेगी शिव बारात, फूलों से जगह-जगह स्वागत

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। एक तरफ महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर 26 फरवरी को श्रद्धालु जन शिव शंभु का जलाभिषेक कर पुण्य के भागी बनेंगे, वहीं दूसरी तरफ शिव बारात में शामिल होकर शिव-पार्वती विवाह के साक्षी बनेंगे। शिव बारात में दिल्ली के टीटू एंड मंडली के कलाकार संगीतमय झांकी व गीत-संगीत प्रस्तुत कर शिव परिवार को झांकी के माध्यम से चित्रित करेंगे। वहीं, शिव बारात का शुभारंभ सीवान रेलवे स्टेशन परिसर से होगा। बारात यहां से स्टेशन रोड, फलमंडी, आंदर ढाला ओवर ब्रिज, शांति वट वृक्ष, हाफिजी चौक, कसेरा टोली, बड़ी मस्जिद के पीछे से होकर कागजी मोहल्ला, शास्त्री नगर, रजिस्ट्री कचहरी मोड़, काली मंदिर, जेपी चौक, दरबारा रोड, अस्पताल मोड़, बबुनिया मोड़ होकर जैन स्वीट्स तक पहुंचेगी। यहां से बारात पुन: बबुनिया मोड, दरबार रोड के रास्ते श्रद्धानंद बाजार सब्जी मंडी होकर श्रीसंकट मोचन साई मंदिर पहुंचेगी, जहां रात्रि में 7 बजे से पारंपरिक रूप से शिव विवाह होगा। प्रेसवार्ता के माध्यम से आयोजन समिति के सदस्यों ने इसकी जानकारी रविवार को दी। मौके पर अध्यक्ष कैलाश कश्यप ने बताया कि शिव बारात 11 बजे दिन में निकल कर शाम 6 बजे समाप्त हो जायेगी, ताकि लोगों को विद्युत आपूर्ति में परेशानी नहीं हो। उन्होंने बताया कि शिव बारात की निगरानी ड्रोन व वीडियो कैमरे से होगी। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि श्री संकट मोचन साई मंदिर के तत्वावधान में निकलने वाली शिव बारात जिन-जिन मार्गों से गुजरेगी, लोग अपने घरों से फूलों की बारिश कर शोभा यात्रा का जोरदार स्वागत करेंगे। इस बार सीवान में महाशिवरात्रि पर निकलने वाली शिव बारात कौमी एकता की मिशाल पेश करेगा। समिति की सदस्य रूपल आनंद ने महिलाओं से शोभा यात्रा में बढ़ चढ़-कर शामिल होने का आहृान किया। प्रमिल कुमार गोप बाबू ने शोभायात्रा को संपन्न कराने के लिए प्रशासन से सहयोग का आग्रह किया। प्रशासन शोभा यात्रा में भारी मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती करे ताकि यात्रा में शामिल किसी भी श्रद्धालु को परेशानी नहीं हो। समिति के सदस्य मनीष कुमार, राकेश कुमार, विकास साहू, धर्मेंद्र कुमार व बबलू कुमार गुप्ता ने उम्मीद जताई कि पिछली बार से भी अधिक इस बार शहरवासियों का सहयोग मिलेगा। प्रेस वार्ता में शांति समिति के सदस्य दयानंद प्रसाद, प्रो. एसरार अहमद, मो. कलीम, मो. मुमताज, उमर फरीद, मुन्ना जी प्रधान, मो. कलीम, सलीम सिद्दीकी उर्फ पिंकू, कुमार कार्तिकेय आनंद समेत समिति के सदस्य मुन्ना प्रसाद, लक्ष्मण कुमार, संतोष जयसवाल, दीपक कुमार, बबलू प्रसाद,अनमोल कुमार व चंदन कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें