Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsFinal Exam of Alim Part III at Ambedkar Inter College Concludes Peacefully

अम्बेडकर कॉलेज में आलिम पार्ट3का परीक्षा का समापन

बडहरिया के अम्बेडकर इंटर महाविधालय में मौलाना मज़हरुल हक़ विश्वविद्यालय पटना का आलिम पार्ट III का अंतिम पेपर शांति से संपन्न हुआ। पहले और दूसरे पार्ट की परीक्षा 26/02/2025 तक चलेगी। महाविद्यालय के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 25 Feb 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
अम्बेडकर कॉलेज में आलिम पार्ट3का परीक्षा का समापन

बडहरिया। प्रखंड के अम्बेडकर इंटर महाविधालय में चल रहे मौलाना मज़हरुल हक़ विश्वविद्यालय पटना का आलिम पार्ट III का आज अन्तिम पेपर जीएस के साथ ही शांति पूर्ण समापन हो गया जहां अभी प्रथम एवं द्वितीय पार्ट का परीक्षा 26/02/2025 तक सुचारु रहेगा वहीं दिनांक 25/02/2025 को आलिम पार्ट l एवं ll सहित फाजिल का दोनों पालियों में परीक्षा होगा महाविद्यालय के प्राचार्य सह सचिव प्रो ई आलोक कुमार ने बताया कि आलिम (स्नातक) और फाजिल (स्नातकोतर) की परीक्षा शान्ति पूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त चौथे दिन भी सम्पन्न कराया गया जिससे स्थानीय मदरसा के अल्पसंख्य छात्राएं तथा अभिभावक बहुत उत्साहित दिखे परीक्षा को सुचारु रूप संचालित करने हेतु केंद्राधीक्षक प्रो राजेश राम और उप-केन्द्राधीक्षक प्रो मो इसरार खान साथ ही परीक्षा नियंत्रक प्रो ई फैयाज आलम ने विक्षकों का मनोबल बढ़ाने हेतु चाय नाश्ता निजी कोष से कराते दिखें जहां वीक्षक प्रो० रामबदन यादव, प्रो० राजेन्द्र रावत, प्रो० सतेन्द्र कुमार अभय, प्रो० नजहत फातिमा, प्रो० मोतीचंद साह, प्रो० संतोष कुमार, प्रो रजिया खातून, प्रो अतिका नईम, प्रो० परमेश्वर राम, प्रो महेश राम, प्रो० नीलकांत सिंह निराला, प्रो मो फारूक, प्रो अनि कुमारी, प्रो शमीम अहम,मुर्तुजा अली, अजित कु.यादव , धीरज कुमार पटेल, हरेंद्र कुमार यादव, धरमजीत यादव, लालबाबू यादव, दीपक शर्मा, अजमल हुसैन,सुनैना देवी, बीरबल गिरी, टुनटुन शर्मा, जगलाल यादव, ओमप्रकाश यादव, बबिता देवी, चंद्रावती देवी, आशा देवी आदि कर्मी उपस्थित रहे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें