Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsFarmers in Siwan Receive 475 Permits for Subsidized Agricultural Equipment Purchase

परमिट लेकर 10 दिनों में करनी होगी कृषि उपयोगी यंत्रों की खरीदारी 

सीवान में किसानों को कृषि उपयोगी यंत्रों की खरीदारी के लिए 475 परमिट जारी किए गए हैं। किसान अब जेम्स पोर्टल पर पंजीकृत विक्रेता से यंत्र खरीद सकते हैं। सरकार 50 प्रतिशत तक का अनुदान प्रदान कर रही है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 25 Feb 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
परमिट लेकर 10 दिनों में करनी होगी कृषि उपयोगी यंत्रों की खरीदारी 

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में किसानों को अनुदानित दर पर कृषि उपयोगी यंत्रों की खरीदारी के लिए 475 परमिट परमिट निर्गत किए गए है। अब किसान विभाग के जेम्स पोर्टल पर पंजीकृत यंत्र विक्रेता से यंत्र खरीद सकते हैं। कृषि यांत्रिकीकरण राज्य योजना अंतर्गत सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) द्वारा अपर समाहर्ता की उपस्थिति में विभिन्न प्रखंडों से आए प्रगतिशील किसान एवं कृषि समन्वयक की उपस्थिति में 475 परमिट परमिट निर्गत किए गए। इसमें छोटे यंत्र खुरपी कुदाल के साथ लपेटा पाइप, पावर स्प्रेयर, रोटावेटर, इलेक्ट्रिक पंप सेट, थ्रेसर, फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित एस्ट्रा रीपर, रीपर कंबाइंड, फोर व्हील एवं रीपर कम बाऐंडर ट्रैक्टर चलित इत्यादि शामिल है। परमिट की वैधता 10 दिनों की रखी गई है। अर्थात तीन मार्च तक तक सभी किसान यंत्रों की खरीदारी कर सकते हैं। यंत्र की खरीदारी को लेकर सरकार की ओर से 50 प्रतिशत तक अनुदान की व्यवस्था जिले में किसानों को कृषि उपयोगी यंत्र की खरीदारी को लेकर सरकार की ओर से 50 प्रतिशत तक अनुदान की व्यवस्था है। लेकिन, में किसानों को यंत्र खरीदारी में रुचि कम देखने को मिल रही है। इससे जिले को व मिले लक्ष्य को पूरा करना मुश्किल दिख रहा है। किसान ऑनलाइन आवेदन के बाद विभाग से परमिट लेने के बावजूद यंत्र खरीदारी नहीं कर रहे हैं। परमिट लेकर अपने घर बैठे हैं। ऐसे में विभाग ने समिति अवधि की परमिट निर्गत किया है। काफी दिनों से बंद पोर्टल खुला तो शुरू हुआ था आवेदन विभाग ने खरीदारी नहीं शुरू होने से नए आवेदन के लिए पोर्टल को बंद कर दिया था। गौर करने वाली बात है कि जिले में केंद्र सरकार की कृषि यांत्रिकीकरण सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाइजेशन व राज्य सरकार की योजना के तहत जिले को 5 करोड़ 58 लाख रुपये अनुदान के लिए आवंटित किया गया है। इसमें अब तक मात्र 60 प्रतिशत राशि ही यंत्र खरीदारी के बाद किसानों को अनुदान के रूप में दिया गया है। वहीं शेष राशि पड़ी है। इस राशि को 31 मार्च तक हर हाल में खर्च करनी होगी। इन कृषि यंत्रों की खरीदारी पर है अनुदान कृषि यात्रिकीकरण मेला में मल्टी क्रॉप बेसर, थ्रेसर, रोटावेटर, पावर वीडर, राइस मिल, जीरो टिलेज, चाराकल, पावर वाइंडर, चाफ कटर सहित 75 से ज़्यादा तरह के आधुनिक कृषि यंत्रों पर कृषि विभाग द्वारा अनुदान दिया जाता है। इसमें सबसे अधिक किसान थ्रेसर, रोटावेटर, पावर वीडर, पंपसेट आदि यंत्रों की खरीदारी कर रहे हैं। जबकि, राइस मिल सहित अन्य कई यंत्र हैं, जिसके लिए किसान बहुत कम आवेदन करते हैं। व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा प्रचार प्रसार किसान यंत्र की खरीदारी में रुचि नहीं ले रहे हैं। इसको लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार हमलोग प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर पर करा रहे हैं, ताकि किसान योजना का लाभ लेकर अनुदानित दर पर कृषि उपयोगी यंत्र की खरीदारी कर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें