Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsFarmers Concerned About Wheat Production Due to Changing Weather Patterns

मौसम में बदलाव से गेहूं की उपज कम होने की संभावना बढ़ी

हसनपुरा में किसानों ने गेहूं की फसल के लिए मौसम के प्रभाव को लेकर चिंता जताई है। पिछले दिनों के मौसम में बदलाव के कारण फसलों की गुणवत्ता और उत्पादन पर असर पड़ने की आशंका है। किसानों ने दूसरी बार पटवन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 22 Feb 2025 01:55 PM
share Share
Follow Us on
 मौसम में बदलाव से गेहूं की उपज कम होने की संभावना बढ़ी

हसनपुरा, एक संवाददाता। पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज अलग ही दिख रहा है। इससे गेहूं के उत्पादन और गुणवत्ता को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। वहीं किसान दूसरी बार अपने फसलों को पटवन किए हैं, ताकि समय पर गेहूं की बाली लग सके। किसानों का कहना है कि मौसम का असर फसल की बढ़ोतरी के हर चरण में अलग-अलग होता है। अक्टूबर में बोई गई फसल और नवंबर में बोई गई फसल की तुलना करें तो सामान्य तौर पर अक्टूबर की बुवाई से बेहतर उत्पादन मिलता है। इनलोगों का यह भी कहना है कि तापमान में मामूली बढ़ोतरी से फसल पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ता। फसल के लिए भी ज्यादा चिंता का विषय नहीं है। अधिक प्रभाव तब पड़ता है, जब मार्च के मध्य या अंत में तापमान अचानक 37-38 डिग्री तक पहुंच जाए। ऐसा होने पर फसल समय से पहले पकने लगती है। इससे पैदावार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। वर्तमान मौसम को देखते हुए किसानों ने बताया कि रात का तापमान ठंडा है और दिन का तापमान सामान्य से 1-2 डिग्री सेल्सियस अधिक है। यह स्थिति गेहूं की बढ़त के लिए उपयुक्त है। यदि यह स्थिति अगले 25-30 दिनों तक बनी रहती है, तो इससे फसल की विकास और उत्पादन दोनों में सुधार होगा। वहीं बारिश नहीं होने से मोहम्मद आलम, शिव साह, राजेश साह, श्यामलाल साह, शेख रहमान, सैयद जमाल अहमद, रामायण राम, सेनी साह, वृंदालाल शर्मा, बाबूजन सहित अन्य दर्जनों किसानों ने अपने खेतों में लगी गेहूं की फसल को दुबारा पटवन किए हैं। ताकि समय से गेहूं की फसल में बाली लग सके। किसानों ने बताया कि शुरुआत रबी फसल की पटवन नवंबर, दिसंबर में हुई थी। वहीं दूसरी पटवन मौसम के रुख से फसल को नुकसान होने की संभावना को देख जनवरी माह के आखिर में की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें