जिले में1303 गरीब बच्चों को रेंडमाइजेशन के तहत स्कूल आवंटित
सीवान जिले में 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से अलाभकारी समूह के 1303 बच्चों का स्कूलों में नामांकन किया गया। ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया 19 अप्रैल तक चली, और सत्यापित छात्रों...

सीवान, हिप्र। जिले में शिक्षा विभाग के शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश पर शैक्षणिक सत्र 2025-26 में ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से अलाभकारी समूह और कमजोर वर्ग श्रेणी के बच्चों ने प्रस्वीकृति प्राप्त स्कूलों में नामांकन के लिए आवेदन किया था। इसमें 1303 गरीब छात्रों को रेंडमाइजेशन कर स्कूल आवंटित कर दिया गया। रेंडकाइजेशन के समय जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह, एडीपीसी साहिद मोबिन, डीपीओ जय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। गौर करने वाली बात है कि अधिक से अधिक छात्रों को लाभांवित करने के उद्देश्य से ऑनलाईन नामांकन की प्रक्रिया ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से उक्त बच्चों का ऑनलाईन नामांकन की प्रक्रिया की समय-सीमा 19 अप्रैल तक तिथि निर्धारित की गई थी। इस अवधि में बच्चे अपना पंजीकरण पोर्टल के माध्यम से कराने की अपील की गई थी। उन्होंने जारी पत्र में छात्र पंजीकरण पंजीकृत छात्रों का सत्यापन 21 अप्रैल तक किया गया, सत्यापित छात्रों का ऑनलाईन स्कूल आवंटन 25 अप्रैल को कर दिया गया, चयनित छात्रों का विद्यालय में प्रवेश 26 अप्रैल कराया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि जिले में प्रस्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों की संख्या 517 है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।