पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोषों श्रद्धांजलि दी
रघुनाथपुर के बिस्मिलाह खां संगीत महाविद्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। उपस्थित लोगों ने इस...

रघुनाथपुर। प्रखंड स्थित बिस्मिलाह खां संगीत महाविद्यालय के प्रांगण में एक भावनात्मक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सभी निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। उपस्थित लोगों ने कहा कि यह हमला न केवल मासूम नागरिकों पर था, बल्कि हमारी सामूहिक संवेदनाओं, मानवीय मूल्यों और राष्ट्रीय एकता पर एक गहरा आघात था। सभा में पंजवार विकास मंच के सदस्य संतोष सिंह (शिक्षक), डॉ. मुकेश दुबे(शिक्षक), मुकेश सिंह, आशुतोष कुमार सिंह, जयशंकर सिंह (युवा नेता), अरुण सिंह(शिक्षक), सुमन कुमार, विकास सिंह, चंदन सर, विकेश कुमार, अमितेश समेत कई स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही। वक्ताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि अब समय आ गया है कि समाज एकजुट होकर आतंक के खिलाफ मुखर विरोध दर्ज करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।