Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsEducation Development Polytechnic College in Bawandiha Receives Praise from Education Secretary

बावनडीह पॉलिटेक्निक कालेज का संयुक्त सचिव ने लिया जायजा

सिसवन, एक संवाददाता।रते हैं तो मां-बाप के नाम से नहीं जाने जाते बल्कि गुरु के नाम से जाने जाते हैं। इसलिए उनकी यही इच्छा है कि यहां के छात्र काफी विकास करें। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 4 Feb 2025 01:01 PM
share Share
Follow Us on
 बावनडीह पॉलिटेक्निक कालेज का संयुक्त सचिव ने लिया जायजा

सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के बावनडीह गांव स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज का जाएजा शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र मिश्रा ने लिया। उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से कॉलेज ने विकास किया है, उन्होंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी। पूर्व में जब हम आए थे, तब और आज में कॉलेज काफी विकास कर चुका है। यहां के छात्र व शिक्षकों का समन्वय देखकर अचंभित है। छात्रों के विकास के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं होगी वह हर संभव प्रयास करेंगे। इस मौके पर प्रचार्य प्रवीण पचौरी ने कहा कि शिक्षा बांटने की चीज है। इसे जितना बांटा जाता है व्यक्ति के व्यक्तित्व में उतना ही निखार आता है। छात्र जब अच्छा करते हैं तो मां-बाप के नाम से नहीं जाने जाते बल्कि गुरु के नाम से जाने जाते हैं। इसलिए उनकी यही इच्छा है कि यहां के छात्र काफी विकास करें। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व पारितोषिक वितरण कार्य भी किया गया। कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की। बिहार के लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों को सभी ने सराहा। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम पर बच्चों द्वारा तालियां बजाकर उन्हें समर्थन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। क्विज व वाद विवाद सहित लगभग एक दर्जन विधाओं में बेहतर करने वाले लगभग 100 छात्राओं को संयुक्त सचिव गजेंद्र मिश्रा ने सम्मानित किया। जबकि, सारण डिविजन स्तर पर बेहतर खेल प्रदर्शन करने वाले छात्रा छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन गजेंद्र मिश्रा, सरिता मिश्रा व प्रवीण पचौरी ने दीप प्रज्वलित करके किया। मंच का संचालन स्वाति कुमारी व विक्की बैठा ने किया। जबकि प्रवीण कुमार धनंजय कुमार सहित अन्य भी अपनी बातें रखी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें