Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsDistrict Election Officer Inspects EVM and VVPAT Warehouse Security in Siwan

वेयर हाउस की सुरक्षा मानकों के अनुसार करें सुनिश्चित : डीएम

सीवान में, जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने सोमवार को भंटापोखर स्थित ईवीएम और वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को सुरक्षा मानकों का पालन करने का निर्देश दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानTue, 25 Feb 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
वेयर हाउस की सुरक्षा मानकों के अनुसार करें सुनिश्चित : डीएम

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर प्रखंड के भंटापोखर स्थित ईवीएम व वीवीपैट वेयर हाउस का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने नियमित मासिक निरीक्षण सोमवार को किया। इस क्रम में ईवीएम व वीवीपैट वेयर हाउस की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मियों को वेयर हाउस की सुरक्षा मानकों के अनुसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के तहत 24 गुणा 7 सतत निगरानी की जानी है। सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से अधिष्ठापित सीसीटीवी 24 घंटे कार्यरत रहेगा, जिसे सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया गया। इधर, निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी सोहैल अहमद समेत अन्य पदाधिकारी व विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें