बाल श्रम के खिलाफ मैरवा में चला विशेष अभियान, दो बाल श्रमिक मुक्त
सीवान में श्रम विभाग ने बाल श्रम के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया। मैरवा में दो मिठाई दुकानों से एक-एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया। सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया और...

सीवान, नगर प्रतिनिधि । मैरवा में श्रम अधीक्षक के निर्देश पर शुक्रवार को मैरवा बाजार में श्रम विभाग द्वारा बाल श्रम के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मैरवा अनुभव कुमार ने किया। अभियान के तहत मैरवा प्रखंड स्थित विभिन्न होटलों, दुकानों, मोटर गैरेज और अन्य प्रतिष्ठानों की जांच की गई। छापामारी के दौरान दो मिठाई दुकान से एक-एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया। बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। साथ ही श्रम अधिनियमों के उल्लंघन को लेकर संबंधित नियोजकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। इस विशेष अभियान में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रघुनाथपुर गौतम कुमार, दारौंदा से सुमन सौरभ, दरौली से हिमांशु राज तथा मैरवा पुलिस विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। श्रम विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि बाल श्रम के खिलाफ ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे और कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।