पहलगाम पीड़ितों को कैंडिल मार्च निकाल दी गई श्रद्धांजलि
सीवान, हिन्दुस्तान सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। पहलगाम के पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए कैंडल मार्च का आयोजन इंडिया गठबंधन के बैनर तले किया गया। इस दौरान पहलगाम के दोषियों को सजा...

सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। पहलगाम के पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए कैंडल मार्च का आयोजन इंडिया गठबंधन के बैनर तले किया गया। इस दौरान पहलगाम के दोषियों को सजा दो, मृतक परिवारों को न्याय दो, साम्प्रदायिक एकता जिन्दाबाद, पहलगाम में निर्दोष लोगों की जान लेने वालों को सजा कब तक आदि नारे लगाए गए। मार्च में इंडिया गठबंधन के दलों कांग्रेस, राजद, सीपीआई (माले), वीआईपी, सीपीआई, सीपीआई (एम) के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। कैंडल मार्च गोपालगंज मोड़ आंबेडकर पार्क से शुरू होकर, राजेन्द्र पथ, बबुनिया मोड़ होते हुए जेपी चौक पहुंचा। यहां दोषियों को एक स्वर से सजा देने की मांग की गई। विधायक अमरजीत कुशवाहा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, सीपीआई (माले) के जिला सचिव हंसनाथ राम, वीआईपी के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास यादव, सीपीएम के मार्कण्डेय पाठक ने कहा कि पहलगाम में आतंकी घटना चिंताजनक है। सरकार आतंकवाद के मसले पर कोई ठोस कार्रवाई करे। इस विभत्स आतंकी घटना में अगर किसी का सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ है तो वह मानवता, प्रेम, न्याय, सुख, शांति, मुश्किलों से भरी ज़िन्दगी में सुकून के दो पल की उम्मीद व देश के आमलोगों के विश्वास का। कैंडल मार्च में डॉ. के एहतेशाम अहमद, उमेश कुमार, जमाल अहमद, विकास यादव, जयशंकर पंडित, हन्नी वर्मा, मेराज भाई, डॉ. सुनीता यादव, गौतम पांडेय, रिजवान अहमद, धर्मेन्द्र, अरुण गुप्ता, आजम अली, रेयासत नवाज, शशि भूषण कुमार, सलमान सिद्दीकी, ,मो. हक, संस्कार यादव, इमाम सफर व प्रिंस समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।