पंचमंदिरा पोखरा पर जल जीवन हरियाली से बनेगा हरियाली पार्क
सीवान के पंचमंदिरा पोखरा का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जिसमें जल जीवन हरियाली पार्क का निर्माण भी शामिल है। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और पार्क के चारों ओर रेलिंग,...

सीवान। शहर के पंचमंदिरा पोखरा का सौंदर्यीकरण कराने के साथ ही यहां जल जीवन हरियाली पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने जिला स्तरीय अधिकारियों व नप के ईओ के साथ निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने पार्क के चारों तरफ रेलिंग के साथ आकर्षक लाइटिंग कराने, पोखरा के चारों तरफ पौधरोपण, आकर्षक ढंग से विभिन्न जानवरों की प्रतिकृति व झरना निर्माण कराने की बात कही। डीएम ने प्रवेश द्वार का निर्माण करवाने के साथ-साथ अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया। वहीं, पोखरा को आकर्षक व बहुउपयोगी बनाने के लिए तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।