Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsAir India Deoria Wins Quarterfinal Match Against Danish Cricket Academy in Baba Saheb Gandhi Mazharul Haq Tournament

चार विकेट से दानिश क्रिकेट एकेडमी सेमीफाइनल में पहुंचा

बड़हरिया में आयोजित बाबा साहब गांधी मजहरुल हक क्रिकेट मैच के क्वार्टर फाइनल में एयर इंडिया देवरिया ने दानिश क्रिकेट एकेडमी को चार विकेट से हराया। टॉस जीतकर एयर इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 72 रन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 26 Jan 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
 चार विकेट से दानिश क्रिकेट एकेडमी सेमीफाइनल में पहुंचा

बड़हरिया, एसं.। प्रखंड के ब्लॉक के खेल मैदान में आयोजित बाबा साहब गांधी मजहरुल हक सद्भावना क्रिकेट मैच का क्वार्टर फाइनल मैच दानिश क्रिकेट एकेडमी बड़हरिया बनाम एयर इंडिया देवरिया यूपी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर एयर इंडिया देवरिया की टीम पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 72 आल आउट हो गई। दूसरी पारी में खेलने उतरी एयर इंडिया देवरिया की टीम ने टीम ने 17 ओवर में लक्ष्य की प्राप्ति कर मैच को जीत कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। चार विकेट से मैच को जीत लिया। मुख्यातिथि डॉ अशरफ अली, टूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया खान, इश्तियाक खान, बीसीसी सदस्य फहीम आलम पप्पू थे। मौके पर अध्यक्ष जकरिया खान, शहाबुद्दीन सिवानी, मो युनुस, एहसान खान, मुन्ना खान, मो दानिश,परमा मांझी, संतोष कुमार, शहादत खान, राजा खान, एकरामुल हक सिद्दीकी, सरफराज अहमद, एकरामुल हक सिद्दीकी सहित अन्य आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें