Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsAadhaar Card Registration Stalled Villagers Face Hardships

प्रखंड कार्यालय परिसर आधार बनाने वाला काउंटर एक साल से बंद

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। इस योजना के तहत, किसानों को एक फॉर्मर आईडी दी जानी है, जो उनके भूमि विवरण से जुड़ी होती है। फार्मर्स रजिस्ट्री पूर्ण कर किसानों को 12 डिजिट की आईडी दी जायेगी। इसके आधार पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 26 April 2025 02:47 PM
share Share
Follow Us on
प्रखंड कार्यालय परिसर आधार बनाने वाला काउंटर एक साल से बंद

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड में नया आधार कार्ड बनाने का काम करीब एक साल से बंद है। इस कारण नया आधार कार्ड बनवाने के लिए लोग घूम रहे हैं। आधार केन्द्र के बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोई भी सरकारी योजना का लाभ लेना हो अथवा जीवन के हर कार्य के गतिविधि के लिए सरकार द्वारा आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ हीं साथ विद्यालय में बच्चों के नामांकन में भी आधार कार्ड अनिवार्य है। आधार कार्ड नहीं होने से स्कूलों में नामांकित बच्चों का आपार कार्ड नहीं बन पा रहा है। प्रखंड क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण इलाके से लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रखंड मुख्यालय में बने आधार कार्ड काउंटर पहुंच रहे हैं। लेकिन यहां पहुंचने पर जब पता चलता है कि आधार कार्ड बनाने का काम बंद है तब वे निराश होकर अपने घर लौटने को मजबूर हो जा रहे हैं। वहीं एस एस हाई स्कूल सह इंटर कालेज में स्कूली बच्चों का आधार कार्ड बनाने एवं सुधार करने के लिए सेन्टर बनाया गया था, जिसमें बच्चों का आधार कार्ड में सुधार किया जा रहा था। इस केन्द्र को भी जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर 31 मार्च से बंद कर दिया गया है। तपती धूप में लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से प्रखंड कार्यालय अथवा एस एस हाई स्कूल परिसर में भटकते देखे जाते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाजार में एक सीएससी सेन्टर पर मोबाइल नंबर और एड्रेस में सुधार का काम होता है। इस मामले में बीडीओ कुमार विशाल ने बताया कि आधार कार्ड बनाने के लिए एजेंसी का निर्धारण जिला प्रशासन के डीआरडीए से किया जाता है। जैसे ही,आधार कार्ड बनाने के लिए फिर आदेश प्राप्त होगा, काम शुरू करा दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें