Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsViolence Erupts Over Chicken Sale Three Injured in Basantpur Village

उधार नहीं देने पर किया मारपीट, एफआईआर दर्ज

रीगा के बसंतपुर गांव में एक मुर्गा बिक्री को लेकर विवाद के दौरान संजीव कुमार ने शाहिद पर चाकू से हमला किया। जब शाहिद ने उधार देने से इनकार किया, तो संजीव ने अन्य ग्रामीणों पप्पू राय और हरेंद्र दास को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 27 April 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
उधार नहीं देने पर किया मारपीट, एफआईआर दर्ज

रीगा। थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी यूनुस की पत्नी रुबेदा खातून ने थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमे बताया है कि मेरा पुत्र शाहिद गांव में ही मुर्गा का फॉर्म चलाता है। खरीद बिक्री करता है। गांव के नागेश्वर शाह के पुत्र संजीव कुमार पिछले दिनों मुर्गा ले जाकर पैसा नहीं दिया। दोबारा उधार मांगने आने पर मेरा पुत्र इनकार गया। इसी बात पर संजीव कुमार मेरे पुत्र के ऊपर चाकू चला दिया। बचाने के लिए गांव के पप्पू राय, मिठू दास, भवन दास, हरेंद्र दास सभी दौड़ कर आया। संजीव कुमार ने पप्पू राय एवं हरेंद्र दास को भी चाकू मार कर घायल कर दिया। उसके बाद बिक्री के मुर्गा का पैसा काउंटर से₹ 7 हजार ले लिया। सामान इधर-उधर फेंक दिया। शाहिद के माता रुबेदा खातून के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। एवं घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें