Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTragic Truck Accident on Purnia-Runnisaidpur Highway Claims Life of Helper

ट्रक-हाईवा की टक्कर में खलासी की हुई मौत

पुपरी-रुन्नीसैदपुर स्टेट हाइवे पर एक बालू लदे ट्रक ने हाइवा को टक्कर मार दी, जिससे खलासी नंदन कुमार की मौत हो गई और चालक संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 24 Feb 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
ट्रक-हाईवा की टक्कर में खलासी की हुई मौत

नानपुर, एक संवाददाता। पुपरी-रुन्नीसैदपुर स्टेट हाइवे पर मोहनी चूरा मिल के पास रविवार सुबह बालू लदे ट्रक ने हाइवा में पीछे से टक्कर मार दी। घटना में पटना जिला स्थित मनेर थाना के श्रीनगर वार्ड-1 निवासी खलासी नंदन कुमार की मौत हो गई। वहीं चालक संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार, पुअनि सुबोध कुमार और अनिल कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घायल खलासी को इलाज के लिए सीएचसी नानपुर भेजा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बारे में लोगों ने पुलिस को बताया कि बालू लदा ट्रक और हाइवा पुपरी की तरफ जा रहा था। मोहनी चूरा मिल के पास ट्रक ने हाइवा को ओवरटेक करना चाहा। इसी बीच ट्रक चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद ट्रक पीछे से हाइवा में टक्कर गया। इससे ट्रक का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक में लगी बैटरी के फटने और उसमें से निकले हानिकारक रसायन में खलासी बुरी तरह जल गया। खलासी की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त किया। हाइवा चालक भाग गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें