Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTragic Drowning Incident in Shivhar Two Young Men Lose Lives During Ritual

जलबोझी को गए दो युवकों की डूबने से मौत

शिवहर के दोस्तियां दक्षिणी गांव में रविवार को बागमती नदी में जलबोझी के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में 19 वर्षीय विपुल कुमार और 25 वर्षीय चुनचुन कुमार शामिल हैं। गांव में लखराव पूजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 24 Feb 2025 01:08 AM
share Share
Follow Us on
जलबोझी को गए दो युवकों की डूबने से मौत

शिवहर/पुरनहिया, हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के दोस्तियां दक्षिणी गांव में रविवार को बागमती नदी में जलबोझी के दौरान दो युवकों के नदी में डूब जाने से मौत हो गयी है। मृतकों में शिवहर सदर थाना क्षेत्र के विसाही गांव निवासी भाग्यनारायण साह के पुत्र विपुल कुमार (19) और इसी गांव के अवध साह के पुत्र चुनचुन कुमार(25) की डूबने से मौत हो गई। गांव में हो रहे लखराव पूजा कार्यक्रम के लिए गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरनहिया थाने के बागमती नदी के दोस्तियां घाट पर जलबोझी के लिए गए थे। नदी में जल भरने के क्रम में विपुल और चुनचुन गहरे पानी में चले गए। जिससे दोनों डूब गए। एसडीओ अविनाश कुणाल ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से दोनों शवों को बरामद कर लिया गया। स्थानीय मुखिया सुनैना देवी ने बताया कि विसाही गांव के ग्रामीण वहां पहुंचे थे। सीओ पल्लवी कुमारी व थानाध्यक्ष प्रेमजीत सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। काफी देर बाद दोनों शवों को बागमती नदी से निकाल लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया गया है। इस घटना से घर परिवार में मातम छा गया तथा परिजनों को रोते-रोते बुरा हाल है।

मातम में बदला अनुष्ठान का उत्साह : लखरांव पूजन के जलबोझी के क्रम में शिवहर प्रखंड बिसाही गांव के बागमती नदी में डूबकर मरे युवकों के घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना है। गांव के हरदेव शाह के यहां लखरांव पूजन था। उसी में जलबोझी करने दोनों युवक गए थे।

डूबकर मृत चुनचुन 6 भाई-बहनों में पांचवें नंबर पर था। इससे बड़ा एक भाई है। चुनचुन की शादी 3 वर्ष पूर्व वर्ष हुई थी इसे मात्र एक संतान 7 माह का पुत्र ब अयांश है।

चुनचुन की पत्नी गीता देवी माता श्रद्धा देवी और पिता अवध साह सहित अन्य भाई बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। विपुल छह भाई बहनों में सबसे छोटा था। इससे बड़ा बड़ा एक भाई और चार बहने हैं विपुल के भाई रोशन कुमार मां कौशल्या देवी बहन गीता देवी ललिता देवी रेशमी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें