बेकाबू वाहन ने ऑटो में मारी ठोकर बेटे की मौत, मां समेत पांच जख्मी
रून्नीसैदपुर में सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एसएच-77 पर एक अज्ञात वाहन ने ऑटो को ठोकर मारी, जिसमें 12 वर्षीय भरतेश कुमार की मौत हो गई। अन्य पांच लोग घायल हुए, जिनमें से एक की स्थिति गंभीर है। सभी लोग शादी...

रून्नीसैदपुर, संवाद सूत्र। सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एसएच-77 के गाढ़ा गैस एजेंसी के समीप अज्ञात वाहन ने एक ऑटो को ठोकर मार दी। जिसमें सवार एक बच्चे की मौत हो गयी। वहीं चालक सहित पांच लोग जख्मी हो गए। जिसमें मृतक की मां की स्थिति गंभीर है। मृतक की पहचान सोनबरसा थाना के मधेसरा निवासी अजय बैठा के 12 वर्षीय पुत्र भरतेश कुमार के रूप में की गई। वहीं घायल की पहचान रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के टेम्पो चालक राजेन्द्र ठाकुर के पुत्र राम किशोर ठाकुर, सोनबरसा थाना क्षेत्र के मधेसरा निवासी अजय बैठा, अजय बैठा की पत्नी सीमा देवी, विन्देश्वरी बैठा, अंशु कुमार के रूप में की गयी है। सभी लोग रून्नीसैदपुर के बराडीह गांव से एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह से शामिल होकर सोनबरसा अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने गाढ़ा गैस एजेंसी के समीप ऑटो को ठोकर मार दिया। जिसमें ऑटो सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगो के सहयोग से रून्नीसैदपुर पीएचसी ईलाज के लिए लाया गया। जहां चिकित्सको ने भरतेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। वही एक घायल सीमा देवी को गम्भीर स्थिति में एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। वहीं अन्य का प्राथमिक उपचार के बाद शाम में डिस्चार्ज करदिया गया। घटना की सूचना मिलते ही गाढ़ा थानाध्यक्ष रॉकी कुमार शस्त्र बलो के साथ मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया। थानेदार ने बताया कि परिजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बच्चे के मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजन ने बताया कि अबतक उसकी मां को नहीं बताया गया है कि उसका बेटा अब नहीं रहा। चिकित्सक ने उसे अभी सदमे वाली सूचना देने से मना किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।