Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsThieves Steal Jewelry Worth Over 6 Lakhs from Locked House in Ganeshpur Rewa

रीगा में बंद घर से नगदी सहित छह लाख रुपये से अधिक के जेवरात चुराये

रीगा के गणेशपुर बभनगामा गांव में सोमवार को चोरों ने बंद घर में घुसकर 6 लाख रुपये से अधिक के जेवरात और अन्य सामान चोरी कर लिया। गृहस्वामी पूजा देखकर लौटे तो चोरी का पता चला। पुलिस मामले की जांच कर रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 5 Feb 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
रीगा में बंद घर से नगदी सहित छह लाख रुपये से अधिक के जेवरात चुराये

रीगा। थाना क्षेत्र के गणेशपुर बभनगामा गांव में सोमवार की शाम को ही चोरों ने बंद घर में घुसकर करीब छह लाख रुपये से अधिक के जेवरात व अन्य सामान चोरी कर लिया। देर शाम पूजा देखकर घर लौटे गृहस्वामी को चोरी की घटना की जानकारी मिली। इसके बाद गृहस्वामी सोनेलाल राय के पुत्र विपिन कुमार ने रीगा पुलिस को घटना के संबंध में सूचना दी। इसके बाद रीगा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। इधर, गृहस्वामी ने बताया कि सोमबार को दिन वें अपने निजी कोचिंग संस्थान में सरस्वती पूजा को लेकर व्यस्त थे। शाम करीब 5 बजे उनकी पत्नी नीलम कुमारी भी घर बन्द करके पूजा देखने चली गईं और करीब 8 बजे घर लौटी तो देखा कि घर में चोरी की घटना हो चुकी थी। गृहस्वामी ने बताया कि चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और कमरे में रखे अलमीरा को तोड़कर 30 ग्राम का सोने का हार, कान के सोने का सेट करीब 10 ग्राम और करीब 10 ग्राम का अन्य सोने के आभूषण व घर के अंदर रखे नगदी सहित करीब 6 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर लिया गया है। गृहस्वामी विपिन कुमार ने आवेदन के माध्यम से बताया कि घर की छत का दरवाजा खुला था, उसी रास्ते से चोर घर में घुसकर चोरी की घटना हो अंजाम दिया है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, जांचोपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उधर, सरेशाम चोर की इस वारदात से ग्रामीणों में दहशत है। लोगों को आशंका है कि चोरी को जानने वाला ही किया होगा। क्योंकि शाम में सरस्वती पूजा देखकर आने तक घर में चोरी हो गयी। ऐसे में कोई जानने वाला ही इतना जल्दी चोरी की वारदात को अंजाम दिया होगा। उधर, पुलिस हर पहलू पर छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें