Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTeacher Suspended for Misconduct in Middle School Police Raids for Arrest

दुष्कर्म का आरोपी शिक्षक निलंबित

पिपराही के एक मिडिल स्कूल के शिक्षक सौरभ कुमार को 19 फरवरी को एक छात्रा के साथ आपत्तिजनक व्यवहार के आरोप में निलंबित किया गया है। महिला थाना में दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपित शिक्षक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 23 Feb 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
दुष्कर्म का आरोपी शिक्षक निलंबित

पिपराही। मिडिल स्कूल के आरोपी विशिष्ट शिक्षक सौरभ कुमार को डीईओ राघवेन्द्र मणी त्रिपाठी ने निलंबित कर दिया है। इस संबंध में डीईओ ने आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि विगत 19 फरवरी को वर्ग 8 की छात्रा से आपत्तिजनक व्यवहार करने, स्कूल के हेडमास्टर तथा बीईओ के प्रतिवेदन और शिक्षक से पूछे गये स्पष्टीकरण के आलोक में निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में बीईओ डुमरी कटसरी के कार्यालय में नियुक्त किया जाता है। निलंबन अवधि का जीवन निर्वाहन भत्ता प्राप्त अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर मूल स्कूल से देये होगा। वहीं आरोपी शिक्षक पर विभागीय प्रपत्र क गठित करने की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी:

मिडिल स्कूल के दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। महिला थानाध्यक्ष अनामिका कुमारी ने बताया कि उक्त शिक्षक के विरुद्ध महिला थाना शिवहर में दुष्कर्म की एफआईआर की गई है। पुलिस द्वारा आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

घटना के बाद से स्कूल नही आ रहे छात्र छात्राएं:

20 फरवरी को हुए हंगामा के बाद से छात्र-छात्राए स्कूल आने से परहेज करने लगे हैं। पूर्व में इस स्कूल में प्रतिदिन 300 से ज्यादा छात्र छात्राए नियमित रूप से आते थी। किन्तु घटना के बाद से छात्र छात्राओ में भय बन आया है। विगत दो दिनों तक स्कूल में मात्र 25 से 30 छात्र ही पहुंच पाये। हालाकि शिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओ को स्कूल आने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें