Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSuccessful Campus Placement Drive at Shivhar Polytechnic College

पोलिटेकनिक कालेज के 80 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट

पोलिटेकनिक कालेज शिवहर में कृष्णा मारूति लिमिटेड के सहयोग से कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हुआ। 104 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 80 छात्रों का चयन हुआ। प्राचार्य ने छात्रों को बधाई दी और परिश्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 23 Feb 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
पोलिटेकनिक कालेज के 80 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट

पिपराही। पोलिटेकनिक कालेज शिवहर के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा शनिवार को कृष्णा मारूति लिमिटेड कंपनी के सहयोग से कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉक्टर दिवाकर भगत, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट पदाधिकारी प्रोफेसर प्रशांत कुमार तथा कंपनी के एचआर संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया। प्लेसमेंट प्रक्रिया में इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 104 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें कंपनी द्वारा अंतिम रूप से 80 छात्रों का चयन किया गया।प्राचार्य ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि सफलता का एकमात्र सूत्र परिश्रम है। उन्होने कहा कि संस्थान का लक्ष्य छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम के साथ ही उद्योग जगत की आवश्यकता अनुरूप तैयार करना भी है। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट पदाधिकारी ने कहा कि इस प्लेसमेंट ड्राइव के पूर्व छात्र-छात्राओं को तकनीकी दक्षता के साथ साथ विशेष तैयारी करायी गई थी।परिणाम स्वरूप संस्थान के सर्वाधिक छात्रों का चयन हुआ। कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव के सफल संचालन में प्रोफेसर राजेश कुमार, प्रोफेसर शिशु रंजन, प्रोफेसर कपिल देव कुमार तथा प्रोफेसर पिन्टु कुमार का विशेष योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें