दौड़, कबड्डी, फुटबॉल, लंबी व ऊंची कूद प्रतियोगिता हुई
राज्य सरकार के समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सरयू उच्च विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 100 और 200 मीटर दौड़, कबड्डी, फुटबॉल, लंबी और ऊंची कूद शामिल थीं। छात्रों को विद्यालय...

सुरसंड, एक संवाददाता। राज्य सरकार के समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत मशाल कार्यक्रम के तहत शनिवार को सरयू उच्च विद्यालय परिसर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 100 व 200 मीटर का दौड़, कबड्डी, फुटबॉल, लंबी व ऊंची कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शिक्षक निर्मल कुमार, पंकज कुमार झा, ललिता कुमारी, बृजेश कुमार, देवेश कुमार व शैलेश कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। विदित हो कि बिहार सरकार की यह पहल निचले पायदान पर खड़े प्रतिभाओं को पहचानने का एक व्यापक जरिया है। इसके तहत छात्रों को विद्यालय स्तर से चुनकर प्रदेश स्तर तक पहुंचने का अवसर मिलता है। सूबेदार सुघर सिंह द्वारा छात्रों को पारितोषिक व मेडल भी प्रदान किया गया। इस दौरान एचएम रामप्रकाश सिंह, डॉ. उमानाथ झा, डॉ. रामनाथ यादव, सुधीर कुमार झा, अशोक मिझर, अरुण कुमार, रवि रंजन कुमार, दबीर अहमद सहित सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मी व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।