Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSitaamadi Municipal Commissioner Calls Meeting for Laptop Purchase Tender Resolution

कल लैपटॉप क्रय को लेकर होगी बैठक

सीतामढ़ी नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पाण्डेय ने लैपटॉप क्रय के लिए निविदा निस्तारण समिति की बैठक 25 फरवरी 2025 को बुलायी है। पूर्व नगर परिषद द्वारा लैपटॉप देने की बात की जांच की जाएगी। बैठक टलने के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 24 Feb 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
कल लैपटॉप क्रय को लेकर होगी बैठक

सीतामढ़ी । नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बीते दिन सशक्त समिति की बैठक के बाद लपटॉप क्रय को लेक जेम -पोर्टल पर डाले गए निविदा के निस्तारण को लेकर क्रय-सह -निविदा निस्तारण समिति की बैठक टलने पर पुन: पत्र निर्गत कर 25 फरवरी 2025 को क्रय-सह -निविदा निस्तारण समिति की बैठक बुलायी है। साथ ही समिति के सभी सदस्यों को बैठक समय उपस्थित होने का आग्रह किया है। जहां जारी पत्र पर बताया गया है कि उक्त निविदा बोर्ड से पारित होने के बाद जनहित में निविदा निकाली गयी थी। उन्होंने कहा कि मेयर के द्वारा पूर्व के नगर परिषद के द्वारा लैपटॉप देने की बात कही गयी है तो इसकी जांच कर निगम के लैबटॉप का संग्रहित किया जाएगा। ज्ञात हो कि सशक्त स्थायी समिति की बैठक के बाद लैबटॉप क्रय को लेकर जैसे ही निविदा निस्तारण समिति की बैठक टली कि बवाल होना शुरु हो गया था। यहां तक कि मेयर एवं उपमेयर के बीच तूं-तू मैं-मैं होने लगा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें