Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSevere Road Damage Hinders Traffic Between East Champaran and Shivhar

दो जिलों को जोड़ने वाली अम्बा- जिहुली सड़क क्षतिग्रस्त

पूर्वी चम्पारण और शिवहर को जोड़ने वाली अम्बा-जिहुली सड़क की स्थिति बेहद खराब है। सड़क पर बड़े गड्ढे हैं, जिससे वाहनों के लिए यात्रा करना खतरनाक हो गया है। पिछले वर्ष कुछ मरम्मत की गई थी, लेकिन स्थिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 3 Feb 2025 12:49 AM
share Share
Follow Us on
दो जिलों को जोड़ने वाली अम्बा- जिहुली सड़क क्षतिग्रस्त

पिपराही, एक संवाददाता। पूर्वी चम्पारण को शिवहर जिला से जोड़ने वाली अम्बा-जिहुली सड़क के क्षतिग्रस्त रहने से इस होकर वाहनों की आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। सड़क पर कई जगहों पर बड़े- बड़े गड्डे बन आए हैं। जिससे इस होकर गुजरने वाले वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है। बाढ एवं बरसात से यह कच्ची सड़क हर साल क्षतिग्रस्त होती रहती है। हल्की बारिश हो जाने के बाद गड्ढों में पानी तथा कीचड़ हो जाने से इस होकर आवागमन बाधित हो जाता है। विगत वर्ष क्षतिग्रस्त सड़क पर ईंट डालकर आने जाने लायक बनाया गया था। किन्तु ईंट के टूकड़े फिर से धंसकर सङक जानलेवा हो गया है। उल्लेखनीय है कि पूर्वी चम्पारण तथा शिवहर जिला सीमा पर लगभग 600 मीटर की दूरी में सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ है। बताया जाता है कि उक्त स्थल पर सरकारी जमीन नही होने से सड़क का निर्माण कार्य नही हो सका है। मालूम हो कि बेलवा घाट पथ के बाधित रहने पर इसी सङक से लोग ढाका मोतिहारी आते जाते हैं। सङक के क्षतिग्रस्त रहने से इसमें हमेशा वाहन फंसते रहते हैं। क्षेत्र के लोग इस समस्या के समाधान के लिए विभाग को कई बार आवेदन दिया। परन्तु अब तक समस्या का समाधान नही हुआ। अम्बा कला निवासी ग्रामीण हेमंत कुमार यादव ने बताया कि विभाग की उदासीनता से दो जिला को जोड़ने वाली सड़क वर्षों से क्षतिग्रस्त है। पूर्वी चम्पारण जिला सीमा पर स्थित क्षतिग्रस्त सङक के दोनों तरफ कालीकरण कर सड़क का निर्माण किया गया है। वह भी अब जर्जर हो रहा है।अम्बा कोठी निवासी कृष्ण कुमार उर्फ कन्हैया ने बताया कि ग्रामीणो की नीजी जमीन होने को लेकर सरकारी स्तर से पथ का निर्माण नहीं हो सका है। जबकि ग्रामीण मुआवजा लेकर सरकार को जमीन देने को तैयार हैं। ग्रामीण रामाशंकर सिंह ने बताया कि लोगों को इस होकर आवागमन में परेशानी हो रही है। विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें