Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsRescue Operation in Sitamarhi Two Minors Saved from Human Trafficking in Red Light Area

रेड लाइट एरिया में छापेमारी, 2 नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त, 3 गिरफ्तार

सीतामढ़ी जिले की रेड लाइट एरिया में पुलिस ने दो नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार से मुक्त कराया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने एसोसिएशन फॉर वॉलिंट्री एक्शन के सहयोग से छापेमारी की। तीन महिलाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 30 Jan 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
रेड लाइट एरिया में छापेमारी, 2 नाबालिग लड़कियों को कराया मुक्त, 3 गिरफ्तार

सीतामढ़ी। जिले की रेड लाइट एरिया में देह व्यापार के दलदल में जाने से दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने बचा लिया। सीतामढ़ी पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के द्वारा एसोसिएशन फॉर वॉलिंट्री एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) के सहयोग से नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बोहा टोला रेड लाइट इलाके में छापेमारी कर दो नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है। साथ ही पुलिस ने तीन महिला को गिरफ्तार किया है। एसपी अमित रंजन को रेड लाइट एरिया में नाबालिग बच्चियों की तस्करी कर उनसे देह व्यापार करवाए जाने की शिकायत मिली थी। इसके उपरांत वरीय पुलिस उपाधीक्षक सह नोडल पदाधिकारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट मो. नजीब अनवर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु डीएसपी रवि रंजन एवं महिला थाना की बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी रश्मि कुमारी के संयुक्त नेतृत्व में ऑपरेशन चलाया गया। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बोहा टोला रेड लाइट एरिया से दो नाबालिग बच्चियों को सीतामढ़ी पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के द्वारा एसोसिएशन फॉर वॉलिंट्री एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) की संयुक्त टीम के सहयोग से मुक्त करवाया गया है। मुक्त कारवाई गई नाबालिग लड़की पश्चिम बंगाल की रहने वाली है।

मो. नजीब अनवर ने बताया की दो नाबालिग बच्चियों को मुक्त करवाया गया है। साथ ही इन बच्चियों की तस्करी कर जनबरन देह व्यापार करवाने वाली तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है। बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी रश्मि कुमारी के बयान पर नगर थाने में नाबालिग बच्चियों से देहव्यापार करवाने वाले पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर नियमानुसार कानूनी कारवाई की जा रही है। बच्चियों को मुक्त करवाने में सीतामढ़ी पुलिस के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के सदस्य स्वेता स्वराज, सुशील कुमार सिंह, उमाशंकर रजक एवं एसोसिएशन फॉर वॉलिंट्री एक्शन (बचपन बचाओ आंदोलन) एवं पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें