मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशीली दवा व इंजेक्शन बरामद
सोनबरसा में जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस और औषधि विभाग ने एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। छापे में नशीली दवा और इंजेक्शन मिले, लेकिन कोई वैध कागजात नहीं मिले। मेडिकल स्टोर को बंद कर दिया गया और संचालक...

सोनबरसा। जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस व औषधि विभाग की टीम ने बुधवार को स्थानीय मेन चौक के एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। छापे के दौरान मेडिकल स्टोर में भारी मात्रा में नशीली दवा व इंजेक्शन मिला। नशीली दवा व इंजेक्शन खरीदने व बेचने के संबंध में कोई वैध कागजात न मिलने पर औषधि निरीक्षक ने दवाओं को जब्त कर लिया है। इसके बाद मेडिकल स्टोर को बंद करा दिया गया है। पुलिस ने नाइट्राजेपाम 10 पीस, एमपुल दो पीस, पाइवान टैबलेट 312 पीस व 130 पीस नशीली दवा भी उक्त दुकान से जब्त की है।इस मामले में सहियारा थाना क्षेत्र के फुलपरासी गांव वार्ड 10 निवासी रामदेव महतो के 40 वर्षीय पुत्र संजय महतो को हिरासत में लिया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि दवाओं के संबंध में संचालक कोई खरीदने व बेचने से संबंधित कागजात भी नहीं दिखा सका।बताया कि दवाओं की जांच की जा रही है। जांच में अनियमितता मिलने पर संचालक के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा। छापेमारी टीम में पुअनि दीपक कुमार, मुकेश कुमार, अरुण कुमार, मोहन सिंह दल बल मौजूद थे। प्रभारी थानाध्यक्ष श्यामजी कुमार ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर के जांच रिपोर्ट के आधार पर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।