Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPolice Capture Another Suspect in Beheaded Corpse Case Near India-Nepal Border

सिर कटी लाश मामले में एक और गिरफ्तार

सोनबरसा में पुलिस ने एक और फरार आरोपी शिवम कुमार को भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया है। इससे पहले रोशन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया था। यह मामला 19 दिसंबर 2024 को बसतपुर के निकट एक तालाब से बरामद सर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 28 April 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
सिर कटी लाश मामले में एक और गिरफ्तार

सोनबरसा। स्थानीय थाना पुलिस ने सर कटी शव मामले में एक और फरार आरोपी को भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने सोनबरसा बाजार सीमा क्षेत्र से वीरता मुसरनिया वार्ड नं 7 निवासी शंभू साह के पुत्र शिवम कुमार को गिरफ्तार किया हैं। इससे पहले भी रोशन कुमार उर्फ मुक्का को गिरफ्तार किया था। गौरतलब है कि 19 दिसंबर 2024 को बसतपुर के निकट एक तालाब से एक सर कटी लाश बरामद हुई थी। पुलिस ने शव की पहचान मुसरनिया निवासी रामभरोस शाह के पुत्र नंदू शाह के रूप में की थी। जांच के दौरान हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार भी तालाब से बरामद किया गया था।एसपी के आदेश पर गठित विशेष टीम ने डीएसपी 2 आशीष आनंद के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले रोशन कुमार को गिरफ्तार किया था, और अब दूसरे आरोपी शिवम कुमार को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस ने गुप्त रूप से अभियान चलाया था। शेष अभियुक्तों की तलाश भी जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें