Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPilgrims from Telangana Visit Sitamarhi Seek Improvements in Infrastructure

महाकुम्भ जाने वाले यात्री जगत जननी माता प्राकट्य स्थली का भी कर रहे दर्शन

सीतामढ़ी में तेलंगाना से आए तीर्थ यात्री मां सीता के स्थल का दर्शन करने पहुंचे। यात्रियों ने सीतामढ़ी की धार्मिकता की सराहना की, लेकिन यहां की व्यवस्था और परिवहन को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 20 Feb 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ जाने वाले यात्री जगत जननी माता प्राकट्य स्थली का भी कर रहे दर्शन

सीतामढ़ी। यूपी व बिहार से बाहर के काफी संख्या में प्रयागराज महाकुंभ आने वाले तीर्थ यात्री अयोध्या के बाद जनकपुर व जगत जननी माता सीता की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी में भी आ रहे हैं। सीतामढ़ी स्टेशन पर बुधवार को तेलंगाना राज्य से आए दर्जनभर से अधिक सैलानी रक्सौल ट्रेन पकड़ने की प्रतिक्षा में प्लेटफार्म संख्या एक हेल्प डेस्क के बगल में बैठे हुए थे। जहां तीर्थयात्री ने बताया दो दर्जन से अधिक संख्या की टोली के साथ तेलंगाना के काजीपेट जंक्शन से प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने आए थे। वहां से विंध्याचल, बराणसी, अयोध्या के दर्शन के बाद दानापुर के रास्ते जयनगर गए। जयनगर से ट्रेन के रास्ते जनकपुर गए। जनकपुर से सीतामढ़ी आकर एक दिन रुककर माता के जुड़े स्थल पंथपाकर, जानकी मंदिर व पुनौराधाम का दर्शन किया है। इसके बाद सीतामढ़ी से रक्सौल जाकर तेलंगाना के लिए ट्रेन पकड़ेंगे। जहां हिंदी बोलने हिचकिचा रहे सैलानियों ने एक स्वर में कहा कि सीतामढ़ी इज रिलिजियस प्लेस। यहां जगत माता सीता कण-कण में निवास करती है। मंदिर जाने के बाद माता का दर्शन कर धन्य हो रहा हूं। सैलानियों ने कहा कि यहां के पानी, बोली व वातावरण में माता का निवास है। यहां का सबकुछ ही मिठास है। महिला तीर्थ यात्री स्वरुपा कहती हैं सीतामढ़ी जैसा मौसम भारत में कहां है। यह बहुत ही पवित्र जगह है।

सैलानियों ने व्यवस्था से लेकर सड़क व टांसपोर्ट पर उठाये सवाल:

तेलंगाना से आए राजनबावू, रोहित साईंबाबू, नराश्रीनिवास, वेणुनरा, विजय लक्ष्मी, हेमलता, स्वरुपा आदि कहती हैं सीतामढ़ी में जिस तरह मां सीता निवास करती है। माता की जन्मस्थली को लेकर यहां की भव्यता व प्रधानता है उस हिसाब से यहां का विकास और व्यवस्था नहीं है। यात्रियों ने बताया सीतामढ़ी में काफी कम दूरी के तीन तीर्थों का दर्शन करने में काफी समय लग गया। जहां नहीं ट्रांसपोर्ट की कोई व्यवस्था थी न ही सड़क अच्छी नजर आयी। माता के नगरी में कई जगहों पर काफी गंदगी दिखी। सैलानियों ने कहा जिस तरह से सीतामढ़ी प्रसिद्ध है उस हिसाब से यहां श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था होनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें